CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

06 मार्च, 2024

    «    »
 06-Mar-2024

    No Tags Found!

सुमन कुमारी BSF की पहली महिला स्नाइपर बनीं

  • सब-इंस्पेक्टर सुमन कुमारी सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पहली महिला स्नाइपर बनीं।
  • उन्होंने इंदौर के सेंटर स्कूल ऑफ वेपंस एंड टैक्टिक्स में आठ सप्ताह का स्नाइपर प्रशिक्षण पूरा किया और प्रशिक्षक ग्रेड प्राप्त किया।

रक्षा मंत्री ने अदिति योजना लॉन्च की

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में डेफकनेक्ट 2024 के दौरान एसिंग डेवलपमेंट ऑफ इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज (ADITI) योजना शुरू की।
  • वर्ष 2023-24 से वर्ष 2025-26 की अवधि के लिये 750 करोड़ रुपए की ADITI योजना रक्षा उत्पादन विभाग (DDP) के iDEX (रक्षा उत्कृष्टता के लिये नवाचार) ढाँचे के अंतर्गत आती है।
  • इस योजना के तहत, स्टार्ट-अप रक्षा प्रौद्योगिकी में अपने अनुसंधान, विकास और नवाचार प्रयासों के लिये 25 करोड़ रुपए तक की अनुदान सहायता प्राप्त करने के पात्र हैं।
  • इसका लक्ष्य लगभग 30 डीप-टेक महत्त्वपूर्ण और रणनीतिक प्रौद्योगिकियों को विकसित करना है एवं आधुनिक सशस्त्र बलों की अपेक्षाओं तथा आवश्यकताओं व रक्षा नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र की क्षमताओं के बीच अंतर को पाटने के लिये एक 'टेक्नोलॉजी वॉच टूल' बनाने की परिकल्पना की गई है।

फ्राँस अपने संविधान में गर्भपात के अधिकार को शामिल करने वाला पहला देश बन गया

  • फ्राँस अपने संविधान में गर्भपात के अधिकार को शामिल करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है। संशोधन में कहा गया है कि फ्राँस में गर्भपात की स्वतंत्रता की गारंटी है।
  • फ्राँस में गर्भपात अधिकारों का समर्थन करने का एक लंबा इतिहास रहा है। वर्ष 1975 में फ्राँस में गर्भावस्था की स्वैच्छिक समाप्ति को वैध बना दिया गया, जिसका नाम सिमोन वेइल, स्वास्थ्य मंत्री के नाम पर रखा गया, जिन्होंने इसका समर्थन किया था।
  • कानून गर्भावस्था के दसवें सप्ताह तक गर्भपात की अनुमति देता है। बाद में, इसे वर्ष 2001 में बारहवें सप्ताह तक और फिर वर्ष 2022 में चौदहवें सप्ताह तक बढ़ा दिया गया। वर्ष 1980 के दशक से, इस प्रक्रिया को फ्राँस की राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली द्वारा किया गया है।

सीएम योगी ने MYUVA योजना लॉन्च की

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (MYUVA) योजना लॉन्च की।
  • यह योजना राज्य भर में शिक्षित और कुशल युवाओं को सशक्त बनाने, स्वरोज़गार के अवसर प्रदान करने तथा नए MSME की स्थापना को बढ़ावा देने के लिये बनाई गई है।
  • यह योजना युवाओं को 5 लाख रुपए तक की परियोजनाओं के साथ अपने व्यावसायिक उद्यम शुरू करने में सहायता करने के लिये ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करती है।

केंद्रीय मंत्री ने पूरे भारत में तीन CIPET केंद्रों का उद्घाटन किया

  • केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने वर्चुअल माध्यम से सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) के तीन केंद्रों का उद्घाटन किया।
  • ये केंद्र हिमाचल प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश में स्थापित हैं।
  • उन्होंने कहा कि संस्थानों ने 21वीं सदी की ज़रूरतों के अनुसार बदलाव किया है और उद्योग को न केवल कुशल जनशक्ति प्रदान करके बल्कि अनुसंधान एवं उत्पादन के माध्यम से भी सहायता की है।