Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

04 मार्च, 2024

    «    »
 04-Mar-2024

    No Tags Found!

सी-डॉट और क्वालकॉम ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

  • सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने हाल ही में क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज़ के साथ सहयोग करने की योजना की घोषणा की है।
  • सी-डॉट भारत में दूरसंचार प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता वाला एक सरकारी वित्त पोषित अनुसंधान संस्थान है।
  • स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2024 के दौरान क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज़ क्वालकॉम इनकॉर्पोरेटेड की सहायक कंपनी है।
  • साझेदारी का उद्देश्य अभूतपूर्व उत्पादों और अनुप्रयोगों पर कार्य कर रहे स्थानीय डेवलपर्स एवं स्टार्टअप का समर्थन करके भारत के भीतर नवाचार को बढ़ावा देना है।
  • इस रणनीतिक गठबंधन के तहत, क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज़ सी-डॉट को अपनी विशेषज्ञता, अत्याधुनिक तकनीक, बौद्धिक संपदा प्रशिक्षण और उपकरण प्रदान करेगी।
  • यह समर्थन भारतीय स्टार्टअप, शैक्षणिक संस्थानों और मूल उपकरण निर्माताओं (OEM) को स्वदेशी दूरसंचार उत्पादों के विकास एवं व्यावसायीकरण में तेज़ी लाने के लिये सशक्त बनाएगा।

लाइटहाउस फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

  • बंदरगाह, जहाज़रानी और जलमार्ग मंत्रालय के तहत संचालित लाइटहाउस एवं लाइटशिप निदेशालय 3 मार्च, 2024 से 7 मार्च, 2024 तक निर्धारित लाइटहाउस फोटो प्रदर्शनी की मेज़बानी कर रहा है।
  • चार दिवसीय प्रदर्शनी में भारत के विशाल समुद्र तट के साथ प्रकाशस्तंभों की सुंदरता और ऐतिहासिक महत्त्व को चित्रित करने वाली 100 तस्वीरों का एक आकर्षक संग्रह प्रदर्शित किया जा रहा है।
  • इसका उद्घाटन 3 मार्च, 2024 को AIFACS, 1 रफी मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय बंदरगाह, जहाज़रानी और जलमार्ग एवं आयुष मंत्री, श्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा किया जाएगा।
  • लाइटहाउस फोटो प्रदर्शनी का प्राथमिक उद्देश्य देश के सभी लाइटहाउसों को पर्यटन स्थलों में बदलने की मंत्रालय की प्रतिबद्धता के अनुरूप लाइटहाउस पर्यटन को बढ़ावा देना है।

अभ्यास समुद्र लक्ष्मण

  • 28 फरवरी, 2024 से 2 मार्च, 2024 तक चलने वाला अभ्यास समुद्र लक्ष्मण वर्तमान में विशाखापत्तनम के तट पर या उसके बाहर चल रहा है।
  • भारतीय नौसेना जहाज़ किल्टन और रॉयल मलेशियाई जहाज़ केडी लेकिर इस अभ्यास के तीसरे संस्करण में भाग ले रहे हैं, जिसमें समुद्र में परिचालन चरण के बाद पेशेवर बातचीत होगी।
  • भारतीय नौसेना का जहाज़ किल्टन और रॉयल मलेशियाई जहाज़ केडी लकीर इस अभ्यास के तीसरे संस्करण में भाग ले रहे हैं, जिसमें समुद्र में परिचालन प्रक्रिया से संबंधित चरण के बाद पेशेवर स्तर पर विचार-विमर्श होगा।
  • समुद्र लक्ष्मण अभ्यास का उद्देश्य भारतीय और रॉयल मलेशियाई नौसेनाओं के बीच संबंधों को मज़बूत करना तथा अंतर-संक्रियता को बढ़ाना है।

धर्मेंद्र प्रधान ने प्रोजेक्ट ODISERV लॉन्च किया

  • केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आधिकारिक तौर पर ओडिशा के संबलपुर में प्रोजेक्ट ODISERV लॉन्च किया।
  • यह पहल वित्तीय सेवा उद्योग में संभावित रोज़गार के अवसरों के लिये युवा स्नातकों को तैयार करने में एक महत्त्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है।
  • युवाओं को सशक्त बनाने, उनकी नौकरी की तैयारी में सुधार लाने और उनके कॅरियर लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करने पर ध्यान देने के साथ, प्रोजेक्ट ODISERV एक महत्त्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिये तैयार है।

L&T ने हज़ीरा में पहला हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र चालू किया

  • लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने गुजरात के हज़ीरा में स्थित ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट में अपने उद्घाटन घरेलू स्तर पर उत्पादित इलेक्ट्रोलाइज़र के सफल कमीशनिंग के साथ स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
  • यह इलेक्ट्रोलाइज़र प्रौद्योगिकी के घरेलू विनिर्माण में L&T इलेक्ट्रोलाइज़र्स लिमिटेड की शुरुआत का प्रतीक है, जो सतत् ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के लिये कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।