Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

16 अप्रैल, 2024

    «    »
 16-Apr-2024

    No Tags Found!

विश्व कला दिवस 2024

  • विश्व कला दिवस प्रतिवर्ष 15 अप्रैल को मनाया जाता है।
  • यह दिन समावेशी और न्यायसंगत शिक्षा को बढ़ावा देने में कला के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाता है, तथा जीवन पर्यंत अधिगम के एक महत्त्वपूर्ण घटक के रूप में कला शिक्षा को बढ़ावा देता है।
  • विश्व कला दिवस-2024 का विषय है– “A Garden of Expression: Cultivating Community Through Art.” अर्थात् अभिव्यक्ति का एक उद्यान: कला के माध्यम से समुदाय का संवर्द्धन।

DRDO और भारतीय सेना ने MPATGM हथियार प्रणाली का परीक्षण किया

  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation- DRDO) एवं भारतीय सेना ने राजस्थान में PFFR में मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) हथियार प्रणाली का परीक्षण किया।
  • एमपीएटीजीएम हथियार प्रणाली को DRDO द्वारा स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और विकसित किया गया था तथा इसमें मैन पोर्टेबल लॉन्चर, लक्ष्य अधिग्रहण प्रणाली (TAS) एवं फायर कंट्रोल यूनिट (FCU) शामिल हैं।

IIT मद्रास ने तमिलनाडु में भ्रमण हेतु मेडिकल वैन लॉन्च की

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT-M) ने चिकित्सा निदान उपकरणों को जाँचने के लिये एक मोबाइल इकाई विकसित की है।
  • यह वैन 45 प्रकार के जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरणों जैसे- बीपी मॉनिटरिंग मशीन, वेंटिलेटर, भ्रूण सिमुलेटर, इनक्यूबेटर विश्लेषक, डिफाइब्रिलेटर, ईसीजी मशीन और अन्य को कैलिब्रेट कर सकती है।

भारत-उज़्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक

  • भारत और उज़्बेकिस्तान के बीच डस्टलिक संयुक्त सैन्य अभ्यास का पाँचवाँ संस्करण उज़्बेकिस्तान के टर्मेज़ ज़िले में आयोजित किया गया है।
  • यह भारत और उज़्बेकिस्तान में वैकल्पिक रूप से आयोजित किया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है तथा अंतिम संस्करण फरवरी 2023 में पिथौरागढ़ (भारत) में आयोजित किया गया था।
  • डस्टलिक अभ्यास का उद्देश्य सैन्य सहयोग को बढ़ावा देना और पहाड़ी व अर्द्ध-शहरी इलाकों में संयुक्त अभियानों को अंजाम देने के लिये संयुक्त क्षमताओं को बढ़ाना है। यह उच्च स्तर की शारीरिक फिटनेस, संयुक्त योजना, संयुक्त सामरिक अभ्यास तथा विशेष हथियार कौशल की बुनियादी बातों पर ध्यान केंद्रित करेगा।