CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 30-Apr-2024

30 अप्रैल, 2024

करेंट अफेयर्स

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस 2024

  • अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस प्रतिवर्ष 29 अप्रैल को मनाया जाता है।
  • इसकी स्थापना इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट द्वारा की गई है।
  • इसका उद्देश्य एक कला के रूप में नृत्य के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और विभिन्न समुदायों में इसके सांस्कृतिक महत्त्व को बढ़ावा देना है।

AI एंकर सना ने ग्लोबल मीडिया अवार्ड जीता

  • इंडिया टुडे ग्रुप की AI न्यूज़ एंकर सना ने AI के नेतृत्व वाले न्यूज़रूम परिवर्तन के लिये इंटरनेशनल न्यूज़ मीडिया एसोसिएशन (INMA) का 2024 ग्लोबल मीडिया अवार्ड जीता।
  • इंडिया टुडे ग्रुप ने वर्ष 2023 में सना को भारत की पहली AI एंकर के रूप में पेश किया।

एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज़ मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स बनीं

  • एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज़ ने मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स सौंदर्य प्रतियोगिता जीती।
  • वह एक साठ वर्षीय वकील हैं और इस तरह के प्रतिष्ठित सौंदर्य खिताब का दावा करने वाली इस उम्र की पहली महिला बनीं।