CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 15-May-2025

कानूनी सिद्धांत

भारतीय राजनीति

  

कानूनी मैक्सिम   

स्पष्टीकरण   

ऐक्शनबल पर से  (Actionable per se ) 

क्षति के सबूत के बिना किया गया कार्य दंडनीय है   

एडहॉक (Ad hoc ) 

किसी विशेष उद्देश्य या मामले के लिये   

बोना फाईड (Bona fide) 

सद्भावनापूर्वक   

डी फैक्टो (De facto)  

वास्तव में   

डी जुरे (De jure) 

कानून द्वारा   

सर्टिओरीरी (Certiorari) 

निचली अदालत के आदेश को रद्द करने के लिये रिट   

एक्स औफिसियो (Ex officio) 

पद पर आसीन होने के कारण   

हेबियस कॉर्पस (Habeas corpus) 

वैध हिरासत सुनिश्चित करने के लिये रिट   

इन लियेऊ ऑफ (In lieu of) 

के बजाए 

इन स्टेटस कुओ (In status quo) 

वर्तमान स्थिति में   

परसोना नॉन ग्राटा (Persona non grata) 

अवांछित व्यक्ति   

सुओ मोटो (Suo Moto) 

किसी न्यायालय या प्राधिकरण द्वारा बिना किसी बाहरी याचिका या अनुरोध के, स्वयं की इच्छा से शुरू की गई कार्रवाई।