CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 03-Jun-2023

03 जून, 2023

करेंट अफेयर्स

FSSAI के लिये राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र  

  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India- FSSAI) के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन  किया।  
  • भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा और मानकों के क्षेत्र में मौजूदा ज्ञान और कौशल अंतर को दूर करना है।
  • राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र को "लोक स्वास्थ्य अर्पण भवन" भी कहा जाता है। 

 अमरेंदु प्रकाश ने SAIL के अध्यक्ष का पदभार संभाला   

  • अमरेंदु प्रकाश ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited -SAIL) के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
  • इसके पूर्व अमरेंदु प्रकाश, बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant -BSL) में प्रभारी निदेशक थे, इस पद पर वे वर्ष 2020 से कार्यरत थे।

संजय वर्मा ने MRPL के प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार संभाला 

  • संजय वर्मा ने मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) में प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। 
  • जून 2020 से, वर्मा ने MRPL के बोर्ड में निदेशक (रिफाइनरी) के रूप में कार्य किया है। 
  • उन्होंने ONGC-मैंगलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड और शेल-एमआरपीएल एविएशन (Shell-MRPL Aviation) के बोर्ड में विभिन्न पदों पर भी कार्यरत रहकर व्यापक अनुभव प्राप्त किया है।

तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस-2023 

  • दक्षिण भारत के तेलंगाना राज्य के गठन के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 2 जून को तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस मनाया जाता है।
  • वर्ष 2014 में, आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के अधिनियमन के बाद तेलंगाना भारत का 29वाँ राज्य बन गया।

वर्ष 1972 की आरक्षण नीति की समीक्षा हेतु एक समिति का गठन    

  • मेघालय सरकार ने राज्य की आरक्षण नीति की समीक्षा के लिये एक विशेषज्ञ समिति के गठन की घोषणा की।
  • यह निर्णय, वीपीपी के अध्यक्ष व MLA अर्देंट मिलर बसाइवमोइत के नेतृत्त्व में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के बाद आया है, जिसे उन्होंने अब सरकार की घोषणा के बाद समाप्त कर दिया है।  
  • इस विशेषज्ञ समिति में संवैधानिक कानून, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, जनसांख्यिकीय अध्ययन और अन्य प्रासंगिक विषयों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।  

पीएम स्वनिधि योजना के 3 वर्ष 

  • प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर की आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना ने अपने सफल 3 वर्ष पूरे कर लिये हैं।
  • 1 जून 2020 को शुरू की गई, इस योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को स्वरोज़गार, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देकर सशक्त बनाना है, जिससे उन्हें सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिये क्रेडिट सुविधाओं और कनेक्शनों तक पहुँच प्रदान की जा सके।
  • पीएम स्वनिधि योजना की तीन वर्ष की यात्रा के उपलक्ष्य में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।