04-Sep-2023
04 सितंबर, 2023
करेंट अफेयर्स
ब्रिक्स में शांता थोटम को मिला वर्ल्ड इनोवेशन अवार्ड
- तेलंगाना की मुख्य इनोवेशन ऑफिसर शांता थौटम को 27 से 29 अगस्त तक मॉस्को में आयोजित ब्रिक्स इनोवेशन फोरम के उद्घाटन के दौरान वर्ल्ड इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
- यह सम्मानित पुरस्कार सतत् विकास लक्ष्य (SGD)-4 को प्राप्त करने में उनके असाधारण योगदान को मान्यता देता है।
- SDG-4 समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करने एवं सभी के लिये आजीवन अवसरों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
मनीष देसाई बने PIB के प्रधान महानिदेशक
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) का नेतृत्व संभालने के लिये केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC) के प्रमुख के रूप में मनीष देसाई को नियुक्त किया है।
एडॉप्ट ए हेरिटेज 2.0 प्रोग्राम
- भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इसकी अमूल्य सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्द्धन को सुनिश्चित करने के लिये भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण 4 सितंबर, 2023 को समवेत ऑडिटोरियम, IGNCA, नई दिल्ली में “एडॉप्ट ए हेरिटेज 2.0” प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है।
- कार्यक्रम का लक्ष्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए देश भर में फैले 3, 697 संरक्षित स्मारकों में सुविधाएँ बढ़ाने में कॉर्पोरेट हितधारकों को शामिल करना है।
आर माधवन भारतीय फिल्म एवं टेलीविज़न संस्थान (FTII), पुणे के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त
- प्रसिद्ध अभिनेता आर. माधवन को भारतीय फिल्म एवं टेलीविज़न संस्थान (FTII), पुणे का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- वह FTII की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष का पद भी संभालेंगे।
थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर का राष्ट्रपति चुनाव जीता
- भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है।
- थर्मन शनमुगरत्नम ने वर्ष 2011 के बाद देश के पहले राष्ट्रपति चुनाव में चीनी मूल के दो दावेदारों को हराया है।
CCI द्वारा टाटा SIA एयरलाइंस के एयर इंडिया में विलय को मंज़ूरी दे दी है
- भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (CCI) ने टाटा SIA एयरलाइंस के एयर इंडिया में विलय को मंज़ूरी दे दी है।
भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (CCI)
- भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (CCI) भारत सरकार का एक वैधानिक निकाय है, जो प्रतिस्पर्द्धा अधिनियम, 2002 को लागू करने के लिये ज़िम्मेदार है, इसका विधिवत गठन मार्च वर्ष 2009 में किया गया था।
- श्रीमती रवनीत कौर CCI की वर्तमान अध्यक्ष हैं।