20-Sep-2023
20 सितंबर, 2023
करेंट अफेयर्स
प्रधानमंत्री ने PM विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की
- 'विश्वकर्मा जयंती' के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय क्षेत्र योजना 'PM विश्वकर्मा' का शुभारंभ किया।
- 13,000 करोड़ रुपए के कुल परिव्यय के साथ, यह पहल मछुआरों और उनके परिवारों के लिये महत्त्वपूर्ण आय-सृजन के अवसर पैदा करने हेतु तैयार है।
- 1 लाख रुपए (पहली किश्त) और 2 लाख रुपए (दूसरी किश्त) तक की क्रेडिट सहायता पारंपरिक कारीगरों तथा शिल्पकारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी।
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय PM विश्वकर्मा योजना का नोडल मंत्रालय है।
तटीय सुरक्षा ड्रिल 'ऑपरेशन सजग'
- 'ऑपरेशन सजग' तटीय सुरक्षा को बढ़ाने वाले सभी हितधारकों को शामिल करने के लिए संचालित किया गया एक अभ्यास है। इसका आयोजन भारतीय तटरक्षक द्वारा 18 सितंबर, 2023 को पश्चिमी समुद्री तट पर किया गया।
- यह समुद्री अभ्यास तटीय सुरक्षा तंत्र के पुनर्मूल्यांकन की सुविधा प्रदान करता है और समुद्र में मछुआरों के बीच जागरूकता लाता है।
- यह आयोजन तटीय सुरक्षा के क्षेत्र में काफी महत्त्व रखता है, क्योंकि यह तटीय सुरक्षा प्रयासों में शामिल सभी प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है।
SBI ने NRI बैंकिंग में किये बदलाव
- भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India- SBI) ने अनिवासी भारतीयों (Non-Resident Indians- NRI) को YONO ऐप के माध्यम से गैर-आवासीय बाहरी (Non-Resident External- NRE) और अनिवासी सामान्य (Non-Resident Ordinary- NRO) बचत के साथ-साथ चालू खाते खोलने की प्रक्रिया को सहजता से शुरू करने में सक्षम बनाने के लिये एक उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रस्तुत किया है।
- यह अग्रणी सेवा मुख्य रूप से 'न्यू टू बैंक' (NTB) ग्राहकों को पूरा करने के लिये तैयार की गई है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य खाता खोलने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और तेज़ करना है।
गैर-आवासीय बाहरी (NRE) खाते: एक गैर-आवासीय बाहरी (NRE) खाता एक NRI के नाम पर अपनी विदेशी कमाई को जमा करने के लिये भारत में खोला गया एक बैंक खाता है।
अनिवासी साधारण (NRO) खाते: भारत में एक अनिवासी साधारण (NRO) खाता एक NRI के नाम पर खोला जाता है, ताकि भारत में उसके द्वारा अर्जित आय का प्रबंधन किया जा सके।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने 'उड़ान भवन' का उद्घाटन किया
- नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे के परिसर में स्थित एक आधुनिक एकीकृत कार्यालय परिसर 'उड़ान भवन' का आधिकारिक तौर पर अनावरण किया।
- उड़ान भवन नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के तहत कार्यरत विभिन्न नियामक निकायों के बीच बेहतर समन्वय और परिचालन दक्षता को बढ़ावा देने के लिये एक महत्त्वपूर्ण केंद्र के रूप में काम करेगा।
- इस अवसर पर पायलट ई-वॉलेट सुविधा का शुभारंभ भी हुआ।
- ई-वॉलेट भारतकोश पोर्टल में विभिन्न नियामक अनुमोदनों के लिये शुल्क के प्रसंस्करण हेतु विशेष रूप से उपयोगी होगा और एक प्रीपेड वॉलेट के रूप में कार्य करेगा जो पंजीकृत उपयोगकर्त्ताओं को अग्रिम रूप से धनराशि जोड़ने में सक्षम करेगा।
होयसल मंदिर भारत का 42वाँ यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल बन गया
- होयसल मंदिर 42वाँ यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल बन गया।
- होयसल के पवित्र समूह कर्नाटक के बेलूर, हलेबिड और सोमनाथपुरा के प्रसिद्ध होयसल मंदिर हैं।
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को)
- संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन' (UNESCO) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है।
- यह शिक्षा, विज्ञान एवं संस्कृति के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से शांति स्थापित करने का प्रयास करती है।
- यूनेस्को का मुख्यालय पेरिस में स्थित है।
- 16 नवंबर, 1945 को यूनेस्को की स्थापना की गई थी।
- यूनेस्को के जनरल कॉन्फ्रेंस का प्रथम सत्र वर्ष 1946 में नवंबर-दिसंबर के दौरान पेरिस में आयोजित किया गया था।