23-Sep-2023
23 सितंबर, 2023
करेंट अफेयर्स
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को 10 वर्षों के लिये प्रतिष्ठित (WFME) मान्यता प्राप्त हुई
- भारत के राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने 10 वर्षों के उल्लेखनीय कार्यकाल के लिये प्रतिष्ठित वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेडिकल एजुकेशन (WFME) मान्यता प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
- यह मान्यता चिकित्सा शिक्षा और मान्यता के उच्चतम मानकों के प्रति NMC की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
- इस मान्यता के भाग के रूप में, भारत में सभी 706 मौज़ूदा मेडिकल कॉलेजों को WFME से मान्यता प्राप्त हो जाएगी और आने वाले 10 वर्षों में स्थापित होने वाले नए मेडिकल कॉलेजों को स्वतः ही WFME से मान्यता प्राप्त हो जाएगी।
- यह मान्यता भारत में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता और मानकों को विश्व की सर्वोत्तम प्रथाओं एवं बेंचमार्क के साथ संरेखित करके इसे और ज्यादा बढ़ावा देगी।
सिंगापुर विश्व की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था के रूप में हांगकांग से आगे
- कनाडाई थिंक टैंक फ्रेज़र इंस्टीट्यूट द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर ने दुनिया की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था का खिताब हासिल कर हांगकांग को पीछे छोड़ दिया है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष (PDUNWFS) के तहत एथलीट सम्मान
- केन्द्रीय खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्ली में 19 सितंबर 2023 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष के तहत एथलीटों को सम्मानित किया।
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष (PDUNWFS) ऐसे खिलाड़ियों की सहायता के लिये बनाया गया है जो कि अच्छा खेलते हैं लेकिन निर्धन और ज़रूरतमंद परिवारों से हैं। इस योजना के तहत खेलकूद का सामान खरीदने और प्रशिक्षण में मदद की जाती है। इसमें अब तक 270 खिलाड़ियों को करीब 8.15 करोड़ रूपए की सहायता दी जा चुकी है।
आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊँची प्रतिमा का उद्घाटन
- 21 सितंबर को, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आधिकारिक तौर पर 8वीं सदी के आध्यात्मिक दिग्गज, आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया।
- 'स्टैच्यू ऑफ वननेस' नाम की इस मूर्ति की कल्पना छह साल पहले की गई थी और इसमें आदि शंकराचार्य को ओंकारेश्वर की यात्रा के दौरान 12 साल के बच्चे के रूप में दर्शाया गया है।
- ओंकारेश्वर बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक के रूप में महत्त्व रखता है, जो भगवान शिव के सबसे पवित्र स्थलों के रूप में प्रतिष्ठित है।
- आदि शंकराचार्य सनातन धर्म के पुनरुत्थान में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका और अद्वैत वेदांत दर्शन की के लिये प्रसिद्ध हैं।
सरकार ने लॉन्च किया किसान ऋण पोर्टल, घर-घर KCC अभियान और विंड्स मैनुअल
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान ऋण पोर्टल, घर-घर KCC अभियान और मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (WINDS) की शुरुआत की।
- ये पहल कृषि क्षेत्र के भीतर वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।