CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 23-Aug-2023

23 अगस्त, 2023

करेंट अफेयर्स

'मेरा बंगाल, व्यसन मुक्त बंगाल' अभियान 

  • राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने (17 अगस्त, 2023) राजभवन, कोलकाता में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित 'नशा मुक्त भारत अभियान' के तहत 'मेरा बंगाल, व्यसन मुक्त बंगाल' अभियान का शुभारंभ किया।
  • यह ब्रह्माकुमारीज़ के साथ साझेदारी में एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है, जिसका प्राथमिक लक्ष्य युवा आबादी के बीच नशीली दवाओं के दुरुपयोग की खतरनाक समस्या का समाधान करना है।
  • इस मुद्दे से निपटने में संघीय और राज्य प्रशासन दोनों के सहयोगात्मक कार्य को मान्यता देते हुए, राष्ट्रपति ने हमारे समाज से इस खतरे को शीघ्र समाप्त करने के लिये प्रभावी उपायों की पहचान करने की तत्काल आवश्यकता पर ज़ोर दिया है।

रतन टाटा को पहले 'उद्योग रत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया गया

  • रतन टाटा को महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्थापित पहले 'उद्योग रत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • यह पुरस्कार टाटा संस के 85 वर्षीय रतन टाटा को दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित उनके आवास पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने प्रदान किया 
  • 'उद्योग रत्न' पुरस्कार बहुत महत्त्व रखता है क्योंकि यह महाराष्ट्र के उल्लेखनीय उद्योगपतियों की असाधारण उपलब्धियों को स्वीकार करता है। यह मान्यता राज्य की आर्थिक उन्नति में इन व्यक्तियों द्वारा किये गए महत्त्वपूर्ण योगदान के लिये एक श्रद्धांजलि है।

गुवाहाटी हवाईअड्डे को मिलेगी 'डिजी यात्रा' सुविधा

  • गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा सुविधा शुरू हुई है। ऐसा करने वाला नॉर्थ-ईस्ट का यह पहला एयरपोर्ट बन गया है। इस एयरपोर्ट का नाम लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
  • लंबी कतार और सुरक्षा कर्मियों की जाँच की वजह से कई बार इसमें समय लगता था, जिसे इस एप ने बेहद आसान बना दिया है।
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ साझेदारी में, हवाई यात्रा को आधुनिक बनाने और हवाई अड्डे की प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिये डिजी यात्रा पहल लागू की गई है, जो समग्र यात्रा अनुभव को बढ़ाने के लिये एक ठोस प्रयास को दर्शाता है।

नीलकंठ मिश्रा को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया

  • केंद्र सरकार ने नीलकंठ मिश्रा को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया  है। नीलकंठ मिश्रा एक्सिस बैंक में मुख्य अर्थशास्त्री और एक्सिस कैपिटल में वैश्विक अनुसंधान के प्रमुख हैं। यूआई डी एआई आधार संख्या जारी करने का प्रभारी नोडल निकाय है। 

पहला WHO पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने ग्रुप ऑफ 20 (G20) के स्वास्थ्य मंत्रिस्तरीय सत्र के संयोजन में गांधीनगर, गुजरात में पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • शिखर सम्मेलन में भारतीय अध्यक्षता के तहत पहली संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य मंत्रिस्तरीय बैठक भी देखी गई।
  • शिखर सम्मेलन का केंद्र बिंदु "सभी के लिये स्वास्थ्य और कल्याण को आगे बढ़ाना" विषय पर केंद्रित था।

Viacom18 ने Google के किरण मणि को अपने डिजिटल वर्टिकल का सीईओ (CEO) नियुक्त किया

  • Viacom18 ने पूर्व में Google के किरण मणि को अपना नया सी ई ओ नियुक्त करके रणनीतिक रूप से अपने डिजिटल व्यवसाय संचालन को मज़बूत किया है।
  • उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियाँ और व्यापक पृष्ठभूमि उन्हें Viacom18 की डिजिटल पहल के संचालन के लिये विशिष्ट रूप से योग्य बनाती है।
  • वर्तमान में एशिया प्रशांत क्षेत्र में एंड्रॉइड और गूगल प्ले के लिये महाप्रबंधक और एमडी के रूप में कार्यरत मणि का गूगल में 13 साल का कार्यकाल डिजिटल बाज़ारों के बारे में उनकी गहरी समझ को दर्शाता है।