CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 31-Aug-2023

31 अगस्त, 2023

करेंट अफेयर्स

FIDC ने अध्यक्ष के रूप में  की उमेश रेवनकर की नियुक्ति 

  • वित्त उद्योग विकास परिषद (FIDC) के शासी निकाय ने श्री उमेश रेवनकर को FIDC का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
  • नियुक्ति से पहले श्री रेवनकर श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड में कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे।

भारत और न्यूज़ीलैंड ने नागरिक उड्डयन संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये 

  • भारत और न्यूज़ीलैंड सरकार ने नगर विमानन में सहयोग को बढ़ावा देने के लिये एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये हैं। इसमें नए मार्गों की शेड्यूलिंग, कोड शेयर सेवाएँ, यातायात अधिकार और क्षमता पात्रता शामिल होगी।
  • समझौता ज्ञापन के अनुसार, न्यूज़ीलैंड की निर्धारित एयरलाइन्स भारत में छह बिंदुओं, अर्थात् नई दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता से तीसरे तथा चौथे फ्रीडम ट्रैफिक अधिकारों के साथ किसी भी प्रकार के विमान के साथ कितनी भी सेवाएँ संचालित कर सकती हैं।

विश्व की पहली इथेनॉल से चलने वाली कार

  • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक असाधारण प्रगति का अनावरण किया है जिसमें टोयोटा के इनोवा हाईक्रॉस वाहन का 100% इथेनॉल-संचालित संस्करण शामिल है।
  • हाल ही में पेश की गई यह कार अग्रणी BS-VI (स्टेज-II) विद्युतीकृत फ्लेक्स-ईंधन वाहन के रूप में वैश्विक स्तर पर पहली बार पेश हुई है, जो अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के समामेलन और कार्बन उत्सर्जन पर अंकुश लगाने के लिये दृढ़ समर्पण को प्रदर्शित करती है।

गोवा शिपयार्ड और केन्याई फर्म जहाज़ डिज़ाइन में सहयोग करेंगे

  • हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में, विशेष रूप से अफ्रीका के पूर्वी तट पर सुरक्षा बढ़ाने हेतु गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) और केन्या शिपयार्ड लिमिटेड (KSL) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये गए हैं।
  • इस समझौता ज्ञापन (MOU) का उद्देश्य दोनों देशों के बीच समुद्री सुरक्षा सहयोग को मज़बूत करना है।

भारत ने नए मानचित्र पर चीन के प्रति 'कड़ा विरोध' जताया 

  • चीनी सरकार ने 28 अगस्त को एक नया नक्शा जारी किया जिसमें पूरे अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चीन और भारतीय क्षेत्र के अन्य हिस्सों को उसकी सीमाओं के भीतर दिखाया गया है।
  • नए मानचित्र के प्रकाशन के संदर्भ में भारत ने चीन के प्रति कड़ा विरोध जताया है।

कर्नाटक की गृह लक्ष्मी योजना

  • कॉन्ग्रेस सरकार ने कर्नाटक में परिवारों की महिला मुखिया को ₹2,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली बहुप्रतीक्षित गारंटी योजना गृह लक्ष्मी की शुरुआत मैसूर में की।