CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 15-May-2025

बायोलिंपीवैक्सिन

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

चर्चा में क्यों?   

भारत बायोटेक ने गाँठदार त्वचा रोग से निपटने के लिये एक नया टीका बायोलिंपीवैक्सिन लॉन्च किया है।   

गाँठदार त्वचा रोग के बारे में   

  • यह एक वायरल संक्रमण है, जो मुख्य रूप से मवेशियों और विशेषकर भैंसों को प्रभावित करता है।   
  • कारक: यह रोग गाँठदार त्वचा रोग वायरस के कारण होता है, जो पोक्सविरिडे परिवार के कैप्रिपोक्स वायरस वंश से संबंधित है।   
  • लक्षण: इसके परिणामस्वरूप बुखार होता है और त्वचा पर गाँठें पड़ जाती हैं, जो कभी-कभी घातक भी हो सकती हैं।   
  • संचरण का तरीका: यह वायरस रक्त-चूसने वाले कीटों जैसे मक्खियों, मच्छरों और टिक्स की कुछ प्रजातियों के माध्यम से फैलता है।