Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

01 जून, 2023

    «    »
 01-Jun-2023

    No Tags Found!

विश्व तंबाकू निषेध दिवस- 2023

  • प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization -WHO) द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य तंबाकू के उपयोग के हानिकारक परिणामों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना और तंबाकू की खपत को कम करने की नीतियों का समर्थन करना है।
  • वर्ष 2023 के वैश्विक अभियान के तहत तंबाकू कृषकों के लिये वैकल्पिक फसल उत्पादन एवं विपणन संभावनाओं की जागरूकता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ इस वर्ष के लिये विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम "हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं" है।

अंगशुमाली रस्तोगी को ICAO की परिषद में भारत के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया

  • अंगशुमाली रस्तोगी को मॉन्ट्रियल, कनाडा में स्थित अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (International Civil Aviation Organization - ICAO) परिषद में भारत के प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO)

  • अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक विशेष एजेंसी है, जिसकी स्थापना वर्ष 1944 में इंटरनेशनल सिविल एविएशन (शिकागो कन्वेंशन) पर कन्वेंशन के शासन और प्रशासन के प्रबंधन हेतु की गई थी।
  • भारत, ICAO के संस्थापक सदस्यों में से एक है, जिसने वर्ष 1944 में शिकागो सम्मेलन में भाग लिया था और तब से वर्ष 1944 - 1947 के बीच अनंतिम ICAO सहित ICAO परिषद का भी सदस्य रहा है।
  • मॉन्ट्रियल स्थित ICAO के मुख्यालय में भारत का एक स्थायी प्रतिनिधिमंडल है।

बोला टीनुबु ने नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की 

  • बोला अहमद टीनुबु को नाइजीरिया का नया राष्ट्रपति चुना गया है।
  • शपथ ग्रहण समारोह नाइजीरिया की राजधानी अबुजा स्थित ईगल स्क्वायर में हुआ।

इक्विटास SFB ने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म बनाने के लिये IBM के साथ साझेदारी की 

  • इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ने ग्राहकों के लिये एक सुरक्षित और निर्बाध अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म के विकास एवं निर्माण के लिये IBM कंसल्टिंग के साथ साझेदारी की है।
  • इस सहयोग का उद्देश्य अपने डिजिटल उत्पादों और सेवाओं में सुधार एवं विस्तार के लिये IBM के साथ साझेदारी का सदुपयोग करना है।

एम. एस. रामचंद्र राव ने हिमाचल उच्च न्यायालय के 28वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

  • न्यायमूर्ति मामिदन्ना सत्य रत्न श्री रामचंद्र राव ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के 28वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है।
  • राजभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की उपस्थिति में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने न्यायमूर्ति मामिदन्ना सत्य रत्न श्री रामचंद्र राव को पद की शपथ दिलाई।

 प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने नये CVC के रूप में शपथ ली 

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (Central Vigilance Commissioner- CVC) पद की शपथ दिलाई।

केंद्रीय सतर्कता आयोग

  • सरकार द्वारा वर्ष 1964 में सतर्कता के क्षेत्र में केंद्र सरकार की एजेंसियों को सलाह और मार्गदर्शन देने के लिये श्री के. संथानम की अध्यक्षता वाली भ्रष्टाचार निवारण समिति (Committee on Prevention of Corruption) की अनुशंसा पर केंद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना की गई थी।
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग एक शीर्षस्‍थ सतर्कता संस्‍थान है जो किसी भी कार्यकारी प्राधिकारी के नियंत्रण से मुक्‍त है तथा केंद्रीय सरकार के अंतर्गत सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी करता है, साथ ही केंद्रीय सरकारी संगठनों में विभिन्‍न प्राधिकारियों को उनके सतर्कता कार्यों की योजना बनाने, निष्‍पादन करने, समीक्षा करने एवं सुधार करने के संबंध में सलाह देता है।
  • संसद ने केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम, 2003 (CVC अधिनियम) अधिनियमित किया, जो CVC को वैधानिक दर्जा प्रदान करता है।
  • यह एक स्वतंत्र निकाय है जो केवल संसद के प्रति उत्तरदायी है।

गोवा में 14वीं स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय और 8वीं मिशन नवाचार बैठक

  • 19 से 22 जुलाई, 2023 को 14वीं स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय (CEM-14) और 8वीं मिशन नवाचार बैठक (MI-8) गोवा में आयोजित की जा रही है। 
  • CEM-14 / MI-8 की थीम "स्वच्छ ऊर्जा को एक साथ आगे बढ़ाना" है।