CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 13-Sep-2023

13 सितंबर, 2023

करेंट अफेयर्स

दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिये संयुक्त राष्ट्र दिवस

  • प्रत्येक वर्ष 12 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा दक्षिण देशों में परस्पर सहयोग के लिये संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है।
  • दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिये संयुक्त राष्ट्र दिवस का उद्देश्य, दक्षिण के क्षेत्रों और देशों द्वारा हाल के वर्षों में किये गए आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक विकास का जश्न मनाना है।
  •  यह विकासशील देशों के बीच तकनीकी सहयोग पर काम करने के संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों पर भी प्रकाश डालता है।
  • इस वर्ष की थीम (एकजुटता, समानता और साझेदारी: SDG हासिल करने के लिये दक्षिण-दक्षिण सहयोग को अनलॉक करना) है।

भारत और सऊदी अरब ने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये

  • 11 सितंबर 2023 को भारत और सऊदी अरब ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये, जिसका उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में अपने सहयोग को बढ़ाना है, जिससे दोनों देशों के बीच ऊर्जा साझेदारी सुदृढ़ होगी।
  • केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा एवं विद्युत मंत्री आर.के. सिंह व सऊदी पक्ष की ओर से बैठक में भाग लेने वाले अब्दुलअज़ीज़ बिन सलमान अल-सऊद के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए।
  • इस समझौता ज्ञापन में नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता, हाइड्रोजन, विद्युत ऊर्जा और ग्रिड इंटरकनेक्शन, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, सामरिक पेट्रोलियम भंडार एवं ऊर्जा सुरक्षा सहित ऊर्जा से संबंधित क्षेत्रों की एक विस्तृत शृंखला शामिल है।

भारत और UK ने इन्फ्रा स्ट्रक्चर फाइनेंस ब्रिज लॉन्च किया

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढाँचा पहलों के समन्वय एवं कार्यान्वयन के लिये भारत और UK के बीच एक बुनियादी ढाँचा वित्तपोषण ब्रिज की स्थापना की घोषणा की।
  • इंफ्रा स्ट्रक्चर फाइनेंसिंग ब्रिज, नीति आयोग और सिटी ऑफ लंदन कॉर्पोरेशन की एक संयुक्त पहल है, जो महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं के निष्पादन को सुविधाजनक बनाने के लिये अपनी-अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाना चाहती है।

UK के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने UN समर्थित जलवायु कोष के लिये $2 बिलियन डॉलर का योगदान दिया

  • नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने घोषणा की कि यूनाइटेड किंगडम जलवायु परिवर्तन के समाधान हेतु विकासशील देशों का समर्थन करने के लिये ग्रीन क्लाइमेट फंड (GCF) को $2 बिलियन डॉलर प्रदान करेगा।
  • ग्रीन क्लाइमेट फंड की स्थापना संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता के तहत कम समृद्ध देशों द्वारा अपने कार्बन उत्सर्जन कटौती लक्ष्यों को पूरा करने, स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों को आगे बढ़ाने और गर्म होते ग्रह के अनुकूल होने के लिये आवश्यक वित्तीय संसाधनों को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से की गई थी।
  • यूनाइटेड किंगडम ने वर्ष 2021 से वर्ष 2026 तक अंतर्राष्ट्रीय जलवायु वित्त के लिये £11.6 बिलियन ($14.46 बिलियन के बराबर) की राशि आवंटित करने की प्रतिबद्धता जताई है।

तमिलनाडु सरकार 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को मासिक सहायता देने वाली योजना शुरू करने के लिये तैयार 

  • तमिलनाडु सरकार अपने सबसे व्यापक सामाजिक कल्याण कार्यक्रम, कलैगनार मगलिर उरीमाई थोगई थित्तम का शीघ्र ही अनावरण करने वाली है।
  • 15 सितंबर से शुरू होने वाली इस पहल के तहत 1.06 करोड़ पात्र महिलाओं को 1,000 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी जो अपने परिवार की मुख्य सदस्य/प्रधान हैं।
  • यह धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी और राशि की आसान निकासी के लिये उन्हें ATM कार्ड प्रदान किये जाएँगे।

कोचीन कैंसर अनुसंधान केंद्र के लिये 204 करोड़ रूपए की KIIFB सहायता

  • कोचीन कैंसर अनुसंधान केंद्र (CCRC) के पूर्ण कामकाज़ को सक्षम करने के लिये एक महत्त्वपूर्ण कदम के रूप में, केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (KIIFB) ने चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिये 204 करोड़ रूपए की राशि निर्धारित की है।
  • यह धनराशि तीन किश्तों में वितरित की जाएगी, प्रत्येक भुगतान के बीच छह महीने का अंतर होगा।
  • केरल मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMSCL) को चिकित्सा उपकरण खरीदने का कार्य सौंपा गया है।

ICICI बैंक के MD और CEO के रूप में संदीप बख्शी की पुनर्नियुक्ति

  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने ICICI बैंक के प्रबंध निदेशक और CEO के रूप में संदीप बख्शी की पुनर्नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है, जिससे उनका कार्यकाल अतिरिक्त तीन वर्षों के लिये बढ़ गया है।
  • इस निर्णय का अर्थ है कि वह 3 अक्तूबर, 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे।
  • संदीप बख्शी का ICICI समूह में 36 वर्ष का उल्लेखनीय करियर रहा है, जहाँ उन्होंने ICICI लिमिटेड, ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, ICICI बैंक और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में विविध भूमिकाएँ निभाई हैं।

राजनाथ सिंह जम्मू में 90 BRO बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

  • केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा 2941 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 90 बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं को शीघ्र ही राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  • ये परियोजनाएँ उत्तरी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में 10 सीमावर्ती राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में व्याप्त हैं।
  • जम्मू-कश्मीर में बिश्नाह-कौलपुर-फूलपुर रोड पर देवक ब्रिज पर सीमा सड़क संगठन द्वारा आयोजित समारोह के दौरान, राजनाथ सिंह 22 सड़कों, 63 पुलों और अरुणाचल प्रदेश में नेचिफू सुरंग, पश्चिम बंगाल में दो हवाई क्षेत्रों तथा दो हेलीपैडों का उद्घाटन करेंगे।
  • केंद्रीय मंत्री लद्दाख में न्योमा एयरफील्ड के लिये ई-शिलान्याश (शिलान्यास समारोह) भी करेंगे।
  • पूर्वी लद्दाख में स्थित न्योमा एयरफील्ड को 218 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से विकसित किया जाएगा और यह विभिन्न रणनीतिक हवाई संपत्तियों के लिये एक महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे के रूप में कार्य करेगा।