10-Jun-2025

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)

विविध

चर्चा में क्यों?
DRDO ने स्वदेशी रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये 9 रक्षा प्रणालियों के लिये प्रौद्योगिकी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी फर्मों को हस्तांतरित की है। 

DRDO के बारे में 

  • स्थापना: वर्ष 1958 में निम्नलिखित संस्थाओं के विलय से की गई:
    • तकनीकी विकास प्रतिष्ठान (TDE)
    • तकनीकी विकास और उत्पादन निदेशालय (DTDP)
    • रक्षा विज्ञान संगठन (DSO)
  • संगठनात्मक संरचना
    • प्रमुख पद: रक्षा अनुसंधान एवं विकास सचिव एवं DRDO के महानिदेशक (DG)
    • सहायक टीम: विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों के मुख्य नियंत्रक
    • प्रौद्योगिकी समूह: 7 प्रमुख क्लस्टर
    • प्रयोगशालाएँ: देशभर में 53 प्रयोगशालाएँ, जो सशस्त्र बलों, उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर कार्य करती हैं।

MCQ के माध्यम से तैयारी  

प्रश्न: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(1) 1949
(2) 1954
(3) 1958
(4) 1962 .

उत्तर: (3) 1958