29-Aug-2025

वैश्विक AI शासन के लिये संयुक्त राष्ट्र का नया मार्ग

करेंट अफेयर्स

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने निम्नलिखित की शुरुआत की है: 

  • AI शासन पर वैश्विक संवाद (Global Dialogue on AI Governance): AI की वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा के लये समावेशी मंच 
  • AI पर स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक पैनल (Independent International Scientific Panel on A): यह AI अनुसंधान एवं नीति को संयुक्त करेगा, वैश्विक विनियमन के लिये स्वतंत्र मूल्यांकन प्रदान करेगाइसकी रिपोर्ट वर्ष 2026 (जिनेवा) और वर्ष 2027 (न्यूयॉर्क) में प्रस्तुत की जाएंगी

भारत में AI शासन 

  • कोई समर्पित AI कानून नहीं: IT अधिनियम, डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम तथा IPR कानूनों के माध्यम से विनियमित 
  • प्रमुख नीतियाँ : 
    • नीति आयोग: स्वास्थ्य सेवा, कृषि, शिक्षा और गतिशीलता जैसे क्षेत्रों के लिये AI पर राष्ट्रीय रणनीति (2018)। 
    • रिस्पॉन्सिबल AI सिद्धांत (2021): नैतिक AI के परिनियोजन पर ध्यान केंद्रित करता है 
  • वैश्विक भागीदारी: