28-Aug-2025

गगनयान मिशन के लिये इंटीग्रेटेड एयर ड्रॉप टेस्ट

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

चर्चा में क्यों? 

  • इसरो ने गगनयान मिशन के क्रू मॉड्यूल (CM) के लिये पैराशूट-आधारित मंदन प्रणाली को मान्य करने हेतु अपना पहला इंटीग्रेटेड एयर ड्रॉप टेस्ट (IADT-1) आयोजित किया 
  • गगनयान मिशन का उद्देश्य वर्ष 2027 तक भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की निचली कक्षा (400 किमी) में भेजना है 
  • इससे भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा जिनके पास मानव अंतरिक्ष उड़ान क्षमता है (अमेरिका, रूस, चीन)। 
  • मिशन के लिये चुने गए सदस्य : ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, अजीत कृष्णन, अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला 
  • इस मिशन में ह्यूमन-रेटेड LVM3 प्रक्षेपण वाहन, क्रू एस्केप सिस्टम तथा क्रू एंड सर्विस मॉड्यूल का उपयोग किया जाएगा