29-Aug-2025
पीएम स्वनिधि 2.0
विविध
चर्चा में क्यों?
पीएम स्वनिधि (PM SVANidhi) योजना की अवधि को मार्च 2030 तक विस्तारित किया गया है, 50 लाख नए लाभार्थियों सहित 1.15 करोड़ विक्रेताओं को लाभान्वित करने हेतु इसे पुनर्गठित किया गया है।
- आरंभ: वर्ष 2020 में MoHUA द्वारा
- उद्देश्य: कार्यशील पूंजी ऋण, वित्तीय समावेशन तथा डिजिटल लेन-देन के माध्यम से कोविड-19 से प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स को सहायता प्रदान करना।
- प्रमुख लाभ:
- समय पर ऋण चुकौती पर ब्याज सब्सिडी
- डिजिटल लेन-देन पर कैशबैक
- आगे की किस्तों में अधिक ऋण राशि पाने की पात्रता
- ‘स्वनिधि से समृद्धि’ पहल के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा।
- पीएम स्वनिधि 2.0:
- कार्यान्वयन: MoHUA + वित्तीय सेवा विभाग (DFS)
- विशेषताएँ:
- पहली और दूसरी किश्तों में ऋण राशि में वृद्धि - अधिक कार्यशील पूंजी
- दूसरा ऋण चुकाने वाले विक्रेताओं के लिये UPI-लिंक्ड रुपे क्रेडिट कार्ड, जिससे ऋण तक त्वरित पहुँच सुनिश्चित होगी।
- जनगणना कस्बों और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों तक विस्तारित कवरेज
- लोक कल्याण मेलों के माध्यम से 'स्वनिधि से समृद्धि' पहल का सशक्तीकरण
- उद्यमिता, डिजिटल कौशल और खाद्य सुरक्षा (FSSAI के साथ) पर विशेष फोकस।
- पुरस्कार:
- लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिये प्रधानमंत्री पुरस्कार (2023)
- डिजिटल परिवर्तन के लिये सरकारी प्रक्रिया पुनर्रचना में उत्कृष्टता हेतु रजत पुरस्कार (2022)