CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 01-May-2025

औषधि एवं प्रसाधन सामग्री (अपराधों का शमन) नियम 2025

विविध

चर्चा में क्यों? 

औषधि एवं प्रसाधन सामग्री (अपराधों का शमन) नियम, 2025 को हाल ही में अधिसूचित किया गया है, जिसमें औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत छोटे अपराधों को कानूनी कार्यवाही के बजाय ज़ुर्माने के माध्यम से निपटाने की प्रणाली शुरू की गई है। 

उद्देश्य: औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत छोटे अपराधों को लंबी कानूनी कार्यवाही के बजाय कंपाउंड (ज़ुर्माने के माध्यम से निपटाया जाना) की अनुमति देना। इससे छोटे अपराधों के समाधान में तेज़ी आएगी, जिससे समग्र विनियामक दक्षता में सुधार होगा। 

प्रयोज्यता: ये नियम निम्नलिखित पर लागू होंगे: 

  • दवाइयाँ बनाने वाली कंपनियाँ
  • औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अंतर्गत विनिर्माण, आयात, बिक्री, वितरण या अन्य गतिविधियों में शामिल व्यक्ति। 

कंपाउंडिंग के लिये शर्तें: पहली बार अपराध करने वाले लोग कंपाउंडिंग के लिये पात्र हैं। इससे यह सुनिश्चित होता है कि केवल वे लोग ही ज़ुर्माने के माध्यम से उल्लंघन का निपटारा कर सकते हैं जिन्होंने पहले कभी अपराध नहीं किया है।