CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 01-May-2025

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES)- 2025

वैश्विक मामले

चर्चा में क्यों? 

WAVES 2025 – वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिटआधिकारिक तौर पर 1 मई 2025 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुआ । 

WAVES 2025: परिचय 

  • WAVES शिखर सम्मेलन 2025 भारत का प्रमुख वैश्विक मंच है जो मीडिया और मनोरंजन (M&E) क्षेत्र को समर्पित है। 
  • यह शिखर सम्मेलन उद्योग जगत के नेताओं, नवप्रवर्तकों, निवेशकों और नीति निर्माताओं को एकजुट करेगा ताकि वे सहयोग कर सकें और M&E के भविष्य को परिभाषित कर सकें। 
  • फोकस क्षेत्रों में प्रसारण, फिल्म, गेमिंग, एनीमेशन, दृश्य प्रभाव, संगीत, विज्ञापन, डिजिटल और सोशल मीडिया, जनरेटिव AI, AI, AR/VR/XR आदि शामिल हैं। 
  • WAVES का उद्देश्य भारत को रचनात्मक विषय-वस्तु, बौद्धिक संपदा सृजन और M&E नवाचार के लिये एक अग्रणी वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है।