01-May-2025
NMNF के अंतर्गत जैव-संसाधन केंद्रों के लिये दिशा-निर्देश
विविध
चर्चा में क्यों?
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (NMNF) के अंतर्गत जैव-इनपुट संसाधन केंद्रों (BRC) की स्थापना के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
जैव-संसाधन केंद्र (BRC): उद्देश्य
- BRC जैव-उर्वरकों और जैव-कीटनाशकों के संवर्द्धन को बनाए रखने और बेचने के लिये ज़िम्मेदार हैं, ताकि किसानों के लिये उनकी उपलब्धता और गुणन सुनिश्चित हो सके।
- कृषि में सतत् पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिये उपयुक्त जैविक इनपुट तैयार किये जाते हैं और उनका विपणन किया जाता है।
- BRC वनस्पति अर्क और पशु-आधारित इनपुट की तैयारी पर व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करते हैं तथा किसानों को आवश्यक कौशल प्रदान करते हैं।
- किसानों को प्राकृतिक कृषि तकनीकों के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना, जिससे वे सतत् पद्धतियों को अपनाने में सक्षम हो सकें।
- BRC कीट प्रबंधन में सहायता के लिये कीट नियंत्रण उपकरण जैसे फेरोमोन ट्रैप्स (गंध रसायन जाल), ल्यूर, चिपचिपा जाल और अन्य संबंधित उत्पाद भी बेचते हैं।
- वित्तीय सहायता: प्रत्येक केंद्र को 50,000 रुपये की दो किस्तों में 1 लाख रुपये दिये जाएँगे, जिसमें शेड निर्माण या भूमि किराया जैसी बुनियादी ढाँचे की लागत शामिल नहीं होगी, जिसकी व्यवस्था उद्यमियों को स्वयं करनी होगी।
NMNF: परिचय
|