CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 01-May-2025

भारतीय हरित हाइड्रोजन प्रमाणन योजना (GHCI)

विविध

चर्चा में क्यों? 

भारत सरकार ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन (NGHM) के तहत भारत की हरित हाइड्रोजन प्रमाणन योजना (GHCI) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है। 

हरित हाइड्रोजन प्रमाणन योजना (GHCI): परिचय 

  • लॉन्च: राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन (NGHM) द्वारा लॉन्च किया गया।
  • उद्देश्य: हरित हाइड्रोजन (GH) उत्पादन के प्रमाणीकरण के लिये एक सुदृढ़ कार्य ढाँचा विकसित करना और पारदर्शिता, पता लगाने की क्षमता और बाज़ार की विश्वसनीयता सुनिश्चित करना। 
  • संबंधित मंत्रालय: नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) 
  • नोडल प्राधिकरण: ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) 
  • उद्देश्य: 
    • हरित हाइड्रोजन और इसके व्युत्पन्नों के मापन, निगरानी, रिपोर्टिंग, ऑनसाइट सत्यापन और प्रमाणन के लिये कार्यप्रणाली को मानकीकृत करना।

राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन (NGHM): परिचय 

  • लॉन्च वर्ष: 2023 
  • उद्देश्य: भारत को हरित हाइड्रोजन के उत्पादन, उपयोग और निर्यात के लिये वैश्विक केंद्र बनाना। 
  • लक्ष्य: 2030 तक प्रतिवर्ष 5 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) हरित हाइड्रोजन प्राप्त करना। 
  • मुख्य घटकः
    • SIGHT कार्यक्रम (हरित हाइड्रोजन संक्रमण के लिये रणनीतिक हस्तक्षेप) 
    • हरित हाइड्रोजन केंद्र 
  • रणनीतियाँ: 
    • निर्यात और घरेलू खपत को बढ़ावा देकर मांग उत्पन्न करना। 
    • आपूर्ति पक्ष की बाधाओं से निपटना। 
    • प्रमाणन कार्य ढाँचा विकसित करना।