CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 02-Dec-2024

सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन 2024: पी.वी. सिंधु और लक्ष्य सेन ने एकल खिताब प्राप्त किये

विविध

चर्चा में क्यों? 

शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय पी.वी. सिंधु और लक्ष्य सेन ने लखनऊ में सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन 2024 में महिला और पुरुष एकल खिताब जीते। 

  • सिंधु की जीत: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने चीन की वू लुओ यू को 21-14, 21-16 से पराजित करके अपना तीसरा सैयद मोदी खिताब जीतकर अपना खिताबी सूखा (Title Drought) समाप्त किया। 
  • लक्ष्य का दबदबा: 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता ने बेजोड़ नियंत्रण का प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-6, 21-7 से पराजित किया।