22-Apr-2025
EVolutionS प्रोग्राम
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
चर्चा में क्यों?
सरकार ने EVolutionS प्रोग्राम शुरू किया है, जो नवाचार और EV समाधानों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिये इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्टअप को अनुदान प्रदान करता है।
EVolutionS प्रोग्राम: परिचय
- लॉन्च:
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय।
- भारी उद्योग मंत्रालय (MHI) और ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Automotive Component Manufacturing Association of India- ACMA) के सहयोग से कार्यान्वित किया गया।
- उद्देश्य: स्टार्टअप्स को पायलट डेमोंस्ट्रेशन, परीक्षण, घटकों की वैधता तथा EV समाधानों को बाज़ार में उतारने के लिये उद्योग से संपर्क स्थापित करने में सहयोग प्रदान करना।
- कवरेज: इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया वाहनों, L5 वाहनों, ई-रिक्शा, ई-कार्ट, ई-बसों और EV सार्वजनिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
- अनुदान राशि: सामग्री/घटक विकसित करने में स्वदेशी क्षमता वाले स्टार्टअप को 50 लाख रुपए तक का अनुदान मिल सकता है, जिसमें इक्विटी-लिंक्ड उपकरणों के रूप में 30 लाख रुपए शामिल हैं।