करेंट अफेयर्स
Home / करेंट अफेयर्स
करेंट अफेयर्स
01 मई, 2024
« »01-May-2024
आयुष्मान भारत दिवस 2024
- आयुष्मान भारत दिवस प्रत्येक वर्ष 30 अप्रैल को मनाया जाता है।
- इसका उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना और इसके उद्देश्यों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।
- सरकार ने विशेष रूप से वंचित आबादी के लिये लागत प्रभावी और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच बढ़ाने की योजना के उद्देश्य पर बल देने के लिये इस दिन की शुरुआत की।
खान मंत्रालय ने शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
- लाभकारी और प्रसंस्करण क्षमताओं को बढ़ाने वाला 'क्रिटिकल मिनरल्स शिखर सम्मेलन' नई दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर में शुरू हुआ।
- क्रिटिकल मिनरल्स के लाभ और प्रसंस्करण में तालमेल व उन्नति को बढ़ावा देने के लिये रणनीतिक रूप से तैयार किया गया यह शिखर सम्मेलन, आधिकारिक तौर पर खान मंत्रालय के सहयोग से शुरू किया गया था।
- इस कार्यक्रम में स्थलीय और समुद्री स्रोतों से खनिजों की एक विस्तृत शृंखला पर प्रकाश डालने वाले प्रदर्शनी मंडप शामिल थे, जो उपस्थित लोगों को क्रिटिकल मिनरल्स डोमेन पर समग्र दृष्टिकोण प्रदान करते हैं।
फ्लोटिंग सोलर टेक्नोलॉजी प्रदर्शन के लिये NHPC ने ओशन सन के साथ साझेदारी की
- भारत में जलविद्युत विकास के सबसे बड़े संगठन NHPC लिमिटेड ने जल प्रवाह पर स्थापित तैरते हुए सौर ऊर्जा संयंत्र (फ्लोटिंग सोलर इंडस्ट्री) उद्योग के लिये प्रौद्योगिकी प्रदाता के रूप में कार्य करने वाली नॉर्वेजियन कंपनी मैसर्स ओशन सन के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये हैं।
- समझौता ज्ञापन, NHPC और ओशन सन के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास की रूपरेखा तैयार करता है, जिसमें हाइड्रो-इलास्टिक झिल्ली पर लगे फोटोवोल्टिक पैनलों का उपयोग करते हुए उत्तरोत्तर अभिनव फ्लोटिंग सौर ऊर्जा समाधान का प्रदर्शन किया जाएगा।
- यह समझौता NHPC की सतत् विकास और उसके नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो के विस्तार के प्रति चल रही प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
- NHPC जल विद्युत परियोजनाओं और सौर, पवन व हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं सहित विभिन्न अन्य नवीकरणीय ऊर्जा पहलों में सक्रिय रूप से शामिल है।
MAHE ने के.वी. कामथ को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की
- नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट के अध्यक्ष और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड के अध्यक्ष के.वी. कामथ को 29 अप्रैल, 2024 को आयोजित एक विशेष दीक्षांत समारोह के दौरान मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
- इस समारोह ने बैंकिंग, वित्त और सतत् विकास में कामथ के असाधारण नेतृत्व का जश्न मनाया, जो भारत के वित्तीय क्षेत्र एवं वैश्विक प्रभाव में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान को पहचानता है।