इस दिवाली, पाएँ सभी ऑनलाइन कोर्सेज़ और टेस्ट सीरीज़ पर 50% तक की छूट। ऑफर केवल 14 से 18 अक्तूबर तक वैध।




 25-Sep-2025

ओजू जलविद्युत परियोजना

विविध

चर्चा में क्यों? 

केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी ज़िले मे ओजू जलविद्युत परियोजना को पर्यावरणीय मंज़ूरी दे दी है, जिससे चीन सीमा के निकट भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं में से एक के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है 

  • 2,220 मेगावाट की रन-ऑफ-रिवर जल विद्युत परियोजना 
  • इसका उद्देश्य सुबनसिरी बेसिन की जल विद्युत क्षमता का दोहन करना, भारत की नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना है; यह बेसिन में सबसे बड़ा है तथा बेसिन-व्यापी ऊर्जा नियोजन के लिये महत्त्वपूर्ण है 
  • सुबनसिरी नदी (गोल्ड नदी) एक पार-हिमालयी नदी है 
  • उद्गमतिब्बत हिमालय में माउंट पोरोम का पश्चिमी भाग 
  • यह अरुणाचल प्रदेश के मिरी हिल्स से होकर भारत में प्रवेश करती है 
  • यह नदी एशिया के सबसे बड़े नदी द्वीप, असम के माजुली द्वीप पर ब्रह्मपुत्र (दाहिने उत्तरी तट पर सबसे लंबी सहायक नदी) के साथ मिल जाती है