इस दिवाली, पाएँ सभी ऑनलाइन कोर्सेज़ और टेस्ट सीरीज़ पर 50% तक की छूट। ऑफर केवल 14 से 18 अक्तूबर तक वैध।




 29-Sep-2025

मिग-21 को विदाई

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

चर्चा में क्यों? 

भारतीय वायुसेना (IAF) ने मिकोयान-गुरेविच मिग-21 को विदाई दी, इसी के साथ इसकी छह दशकों से अधिक की सेवा का अंत हुआ 

  • यह सोवियत मिकोयान-गुरेविच डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा निर्मित एक-इंजन वाला, सिंगल-सीटर, मल्टी-रोल सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है 
  • वर्ष 1963 में इंटरसेप्टर के रूप में IAF में शामिल हुआ; बाद में इसे ज़मीनी हमले और अन्य भूमिकाओं के लिये उन्नत किया गया; ‘हर मौसम के लिये उपयुक्तके रूप में प्रसिद्ध 
  • इसके विभिन्न संस्करण रहेत्रिशूल, विक्रम, बादल, बाइसन, जिन्हें आधुनिक राडार, एवियोनिक्स और हथियार प्रणालियों से लैस किया गया 
  • वर्ष 1971 के युद्ध, कारगिल संघर्ष, बालाकोट एयरस्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई 
  • बार-बार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इसेफ्लाइंग कॉफिन’ (उड़ता ताबूत) की उपाधि भी मिली