इस दिवाली, पाएँ सभी ऑनलाइन कोर्सेज़ और टेस्ट सीरीज़ पर 50% तक की छूट। ऑफर केवल 14 से 18 अक्तूबर तक वैध।




 26-Sep-2025

कतर UPI प्रणाली को अपनाने वाला 8वाँ देश बना

संक्षिप्त समाचार

चर्चा में क्यों? 

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने कतर में  UPI प्रणाली के कार्यान्वयन हेतु कतर नेशनल बैंक (QNB) के साथ साझेदारी की हैजिसके साथ ही कतर भूटान, फ्राँस, मॉरीशस, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात के बाद UPI को अपनाने वाला आठवाँ देश बन गया है 

  • कतर आने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों में भारतीय समुदाय दूसरा सबसे बड़ा समूह है; UPI के अनुपालन से नकदी की आवश्यकता कम हो जाएगी तथा मुद्रा विनिमय संबंधी परेशानियाँ को समाप्त किया जा सकेगा 
  • NPCI द्वारा विकसित भारत की UPI प्रणाली एक अग्रणी डिजिटल भुगतान प्रणाली है, जो रियल-टाइम, सुरक्षित और कम लागत वाले लेनदेन की सुविधा प्रदान करती है 
  • UPI तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) पर आधारित है और आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) को एकीकृत करता है