CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 02-Sep-2023

02 सितंबर, 2023

करेंट अफेयर्स

रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष

  • जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड, जो रेल मंत्रालय के लिये सर्वोच्च शासी निकाय के रूप में कार्य करता है, की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

नागालैंड आधार से जुड़े जन्म पंजीकरण की शुरुआत करेगा

  • नागालैंड 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये आधार लिंक्ड जन्म पंजीकरण लागू करने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला राज्य बन गया है।
  • यह कार्यक्रम जन्म पंजीकरण और आधार नामांकन की पूरी प्रक्रिया को बढ़ाने के लिये डिज़ाइन किया गया है, जिससे इन महत्त्वपूर्ण चरणों के दौरान माता-पिता एवं बच्चों सभी को लाभ होगा।
  • इस पहल की आधिकारिक शुरुआत का नेतृत्व आयुक्त टी. म्हाबेमो यानथन ने किया।

यू.एस.-इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी टेक्नोलॉजी एक्शन प्लेटफॉर्म (RETAP)

  • 29 अगस्त को, संयुक्त राज्य अमेरिका के ऊर्जा विभाग (Department of Energy- DOE) और भारत के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy- MNRE) ने सहयोगात्मक रूप से यू. एस. इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी टेक्नोलॉजी एक्शन प्लेटफॉर्म (RETAP) का अनावरण किया।
  • इसका प्राथमिक उद्देश्य नई एवं उभरती नवीकरणीय प्रौद्योगिकियों के विकास और तैनाती को बढ़ावा देना है।

भारत का सबसे बड़ा घरेलू निर्मित परमाणु संयंत्र संचालन 

  • भारत की सबसे बड़ी घरेलू निर्मित परमाणु सुविधा, गुजरात के काकरापार में स्थित 700 मेगावाट परमाणु ऊर्जा संयंत्र ने अपनी अधिकतम क्षमता पर अपना परिचालन शुरू कर दिया है।

छठा राष्ट्रीय पोषण माह

  • पूरे सितंबर माह में , महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा छठा राष्ट्रीय पोषण माह- 2023 में मनाया जा रहा है।
  • इसका उद्देश्य "सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत" (A Well-Nourished India, Educated India, Empowered India) पर केंद्रित थीम के साथ पूरे भारत में पोषण संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देना है।