CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

02 फरवरी, 2024

    «    »
 02-Feb-2024

    No Tags Found!

    boAt ने CSR पहल के लिये शूभी फाउंडेशन के साथ समझौता किया

    • उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के हिस्से के रूप में दिल्ली NCR में जनता और समुदायों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिये शूभी फाउंडेशन तथा वॉटर ब्रांड Wahter के साथ समझौता किया है।
    • इस साझेदारी के माध्यम से boAt शूभी फाउंडेशन को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा, जो जनता को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल प्रदान करेगा।
    • वॉटर, जो जलयोजन के महत्त्व को समझाने के लिये एक विशेषज्ञ और ज्ञान भागीदार के रूप में कार्य करेगा, इसका वितरण भागीदार भी होगा, जो विशेष गाड़ियों एवं ‘स्ट्रॉलर’ के माध्यम से समुदायों को बोतलों में स्वच्छ तथा सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराएगा।

    भारतीय तटरक्षक दिवस 2024

    • भारतीय तटरक्षक दिवस या ICG दिवस प्रतिवर्ष 1 फरवरी को मनाया जाता है।
    • इस दिन का उद्देश्य तटरक्षक बल के योगदान का सम्मान करना है और यह उन अधिकारियों तथा कर्मियों को समर्पित है जिनकी ज़िम्मेदारी समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
    • वर्ष 2024 की थीम है- भारतीय तटरक्षक: नवाचार, सुरक्षा और वीरता के साथ सेवा।

    BCCI सचिव जय शाह को ACC अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया

    • भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को लगातार तीसरी बार एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
    • उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नज़मुल हसन से वर्ष 2021 में पहली बार ACC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और वह सबसे कम उम्र के प्रशासक बने।
    • ACC अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया।

    कर्नाटक ने लैपटॉप विनिर्माण संयंत्र के लिये विस्ट्रॉन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

    • कर्नाटक सरकार और विस्ट्रॉन (ICT सर्विस मैनेजमेंट सॉल्यूशंस) ने लैपटॉप विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिये एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये।
    • MoU के तहत कंपनी 1,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी जिससे लगभग 3,000 रोज़गार के अवसर उत्पन्न होने की संभावना है।
    • कंपनी ने जुलाई 2024 में संयंत्र स्थापित करने से संबंधित कार्य शुरू करने और जनवरी 2026 तक लैपटॉप का विनिर्माण शुरू करने की योजना बनाई है।

    स्नेह हस्तम योजना

    • वन मंत्री ए.के. ससींद्रन ने स्नेह हस्तम योजना शुरू की।
    • इस योजना में इस वर्ष 100 चुनिंदा आदिवासी बस्तियों में चिकित्सा शिविर आयोजित करने की परिकल्पना की गई है।
    • इसका उद्देश्य स्वच्छता और बीमारी की रोकथाम के विषय में जागरूकता फैलाना भी है।

    NSIL ने सैटेलाइट लॉन्च का समर्थन करने के लिये एरियनस्पेस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

    • न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और फ्राँसीसी उपग्रह प्रक्षेपण कंपनी एरियनस्पेस ने उपग्रह प्रक्षेपण मिशनों का समर्थन करने के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
    • इस MoU का उद्देश्य वैश्विक वाणिज्यिक उपग्रह प्रक्षेपण सेवा बाज़ार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये दोनों कंपनियों के बीच दीर्घकालिक साझेदारी स्थापित करना है।
    • MoU के तहत NSIL/ISRO से LVM-3 हेवी लिफ्ट लॉन्च वाहन और एरियनस्पेस से एरियन-6 के परिणाम स्वरूप वैश्विक लॉन्च सेवा बाज़ार की आवश्यकताओं को पूरा करने मदद मिलेगी।