CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

04 अप्रैल, 2024

    «    »
 04-Apr-2024

    No Tags Found!

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने MyCGHS IOS ऐप लॉन्च किया

  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने उपकरणों के iOS पारिस्थितिकी तंत्र हेतु  myCGHS ऐप लॉन्च किया।
  • इस ऐप को केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) लाभार्थियों के लिये इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड, सूचना और संसाधनों तक पहुँच बढ़ाने हेतु डिज़ाइन किया गया है।
  • इस ऐप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) हिमाचल प्रदेश और NIC स्वास्थ्य टीम की तकनीकी टीमों द्वारा विकसित किया गया है।
  • यह एक सुविधाजनक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसमें 2-कारक प्रमाणीकरण और एमपिन की कार्यक्षमता जैसी सुरक्षा विशेषताएँ हैं जो उपयोगकर्त्ताओं के डेटा की गोपनीयता एवं अखंडता सुनिश्चित करती हैं।

अंतर्राष्ट्रीय खान जागरूकता दिवस

  • प्रतिवर्ष 4 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय खान जागरूकता दिवस मनाया जाता है।
  • यह दिन नागरिकों पर बारूदी सुरंगों और युद्ध के अन्य विस्फोटक अवशेषों के गंभीर प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु समर्पित है तथा इसका उद्देश्य संघर्ष एवं शांति स्थापना में दिव्यांग  व्यक्तियों की सुरक्षा को बढ़ावा देना है।
  • इस दिन का विषय जीवन की रक्षा, शांति का निर्माण है।

जापान ने भारतीय पर्यटकों के लिये ई-वीज़ा लॉन्च किया

  • जापान ने भारतीयों के लिये ई-वीज़ा लॉन्च किया, जिसमें भौतिक वीज़ा स्टिकर के बिना पर्यटन के लिये 90 दिनों तक रहने की सुविधा दी गई।
  • इसमें आवेदकों को एक इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा प्राप्त होता है और उन्हें हवाई अड्डे के चेक-इन पर बारकोड के साथ एक डिजिटल वीज़ा जारी करने का नोटिस दिखाना होगा।

अग्नि-प्राइम मिसाइल

  • नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-प्राइम का ओडिशा तट के ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप से सफल परीक्षण किया गया है।
  • इस परीक्षण में विश्वसनीय प्रदर्शन मानदंड के उद्देश्यों को पूरा किया गया, जैसा कि विभिन्न स्थानों पर तैनात कई रेंज सेंसर द्वारा कैप्चर किये गए डेटा से पुष्टि की गई है।

टनलिंग परियोजना के प्रदर्शन को बढ़ाने के लिये  SJVN ने IIT पटना के साथ साझेदारी की

  • सतलज जल विद्युत निगम (SJVN) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना (IIT पटना) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये।
  • इस MoU का उद्देश्य SJVN की सुरंग परियोजनाओं की दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाने हेतु IIT पटना द्वारा विकसित उन्नत भू-वैज्ञानिक मॉडल का लाभ उठाना है।