10-Jul-2025

INS निस्तार

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

चर्चा में क्यों?  

भारतीय नौसेना ने हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, विशाखापत्तनम द्वारा निर्मित अपना पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल (DSV) INS निस्तार को नौसेना में शामिल किया।

INS निस्तार क्या है?  

  • INS निस्तार भारत का पहला स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित डाइविंग सपोर्ट वेसल (DSV) है।  
  • इसका निर्माण हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) द्वारा किया गया है और इसे भारतीय शिपिंग रजिस्टर (IRS) के मानकों के अनुसार वर्गीकृत किया गया है।
  • संस्कृत में 'निस्तार' नाम का अर्थ बचाव/मुक्ति/मोक्ष है।

प्रमुख विशेषताएँ  

  • लंबाई: 118 मीटर.  
  • वज़न: ~10,000 टन.
  • डाइविंग क्षमता
    • सैचुरेशन डाइव: अधिकतम 300 मीटर गहराई तक
    • साइड डाइविंग स्टेज: 75 मीटर तक
  • 1000 मीटर तक के संचालन के लिये उन्नत डाइविंग उपकरण और रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स (ROVs) से सुसज्जित।  

रणनीतिक भूमिका  

  • आपात स्थिति के दौरान पनडुब्बी को बचाने के लिये गहरे जलमग्न बचाव पोत (DSRV) के लिये मदर शिप के रूप में कार्य करता है।  
  • भारत की गहरे समुद्र में बचाव तथा जलमग्न अभियानों की क्षमता को मज़बूत बनाता है।

MCQ के माध्यम से तैयारी  

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस भारतीय नौसेना पोत को डीप सबमर्जेन्स रेस्क्यू वेसल (DSRV) के लिये "मदर शिप" कहा जाता है? 

(1) INS अरिहंत  
(2) INS विक्रांत  
(3) INS निस्तार  
(4) INS शिवालिक  

उत्तर: (3) INS निस्तार