CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

05 मार्च, 2024

    «    »
 05-Mar-2024

    No Tags Found!

हज-2024 के लिये हज सुविधा एप और हज गाइड

  • केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने हज सुविधा एप तथा हज गाइड लॉन्च किया।
  • ये पहल विज्ञान भवन में हज 2024 की तैयारियों के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रस्तुत की गईं।
  • यह एप आवश्यक जानकारी और महत्त्वपूर्ण सेवाओं तक पहुँच प्रदान करेगा, जबकि गाइड तीर्थयात्रियों को यात्रा के विभिन्न पहलुओं के बारे में शिक्षित करेगा, जिसमें एप का प्रभावी ढंग से उपयोग करने पर ध्यान दिया जाएगा।

विश्व वन्यजीव दिवस 2024

  • विश्व वन्यजीव दिवस प्रतिवर्ष 3 मार्च को मनाया जाता है।
  • पृथ्वी के वन पशुओं और पौधों का सम्मान करने के लिये 20 दिसंबर, 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस दिवस की स्थापना की गई थी।
  • यह दिन वन्यजीव संरक्षण और लुप्तप्राय प्रजातियों की सुरक्षा की महत्त्वपूर्ण आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाता है।
  • विश्व वन्यजीव दिवस 2024 का विषय कनेक्टिंग पीपल एंड प्लैनेट: एक्सप्लोरिंग डिजिटल इनोवेशन इन वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024

  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस प्रतिवर्ष 4 मार्च को मनाया जाता है।
  • इस दिन का उद्देश्य स्थिरता के संदर्भ में सुरक्षा के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उद्योगों, कार्यस्थलों तथा समुदायों सहित सभी क्षेत्रों में सुरक्षित प्रथाओं को अपनाने को बढ़ावा देना है।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024 की थीम है- “फोकस ऑन सेफ्टी लिडरशीप फोर ESG एक्सीलेंस।

ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का उद्घाटन किया

  • केंद्रीय इस्पात एवं नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड, हिसार में स्थित स्टेनलेस स्टील सेक्टर में भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया।
  • यह स्टेनलेस स्टील उद्योग के लिये विश्व का पहला ऑफ-ग्रिड ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट और रूफ-टॉप एवं फ्लोटिंग सोलर वाला विश्व का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट होगा।
  • सरकार वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये कंपनियों, नागरिकों और राज्य सरकारों को "हरित विकास" एवं "हरित नौकरियों" पर ध्यान केंद्रित करने के लिये प्रोत्साहित कर रही है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने AYUSH-ICMR उन्नत केंद्र का शुभारंभ किया

  • केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में एम्स में एकीकृत स्वास्थ्य अनुसंधान के लिये AYUSH-ICMR उन्नत केंद्र का शुभारंभ किया।
  • केंद्र का लक्ष्य पारंपरिक भारतीय ज्ञान और आधुनिक चिकित्सा दोनों का एक साथ उपयोग करके रोगियों को समग्र स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है।