CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

06 मई, 2024

    «    »
 06-May-2024

    No Tags Found!

कोयला खनिक दिवस 2024

  • कोयला खनिक दिवस प्रतिवर्ष 4 मई को मनाई जाती है।
  • यह दिन कोयला खनिकों द्वारा किये गए बलिदानों का सम्मान करता है, विशेष रूप से उन लोगों का जो अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुए मर गए हैं और यह खनिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा कल्याण को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित करता है।

अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस 2024

  • अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस प्रतिवर्ष 4 मई को मनाया जाता है।
  • यह दिन उन बहादुर अग्निशामकों को सम्मानित करने के लिये समर्पित है जो समुदायों और पर्यावरण की सुरक्षा के लिये रोज़ाना अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

HDFC लाइफ ने "नो झंझट लाइफ इंश्योरेंस फटाफट" अभियान लॉन्च किया

  • HDFC लाइफ ने 'नो झंझट लाइफ इंश्योरेंस फटाफट' अभियान लॉन्च किया।
  • इस अभियान का उद्देश्य अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से जीवन बीमा खरीद को सरल और तेज़ बनाना है।

उत्तराखंड पर्यटन ने नक्षत्र सभा का शुभारंभ किया

  • उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और स्टारस्केप्स ने संयुक्त रूप से नक्षत्र सभा की शुरुआत की।
  • यह भारत का पहला खगोल पर्यटन अभियान है जिसका उद्देश्य व्यापक खगोलीय अनुभव प्रदान करना है।

RBI ने अतनु चक्रवर्ती की पुनर्नियुक्ति की स्वीकृति दी

  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने HDFC बैंक के अतनु चक्रवर्ती की पुनर्नियुक्ति की स्वीकृति दी है।
  • उन्हें तीन वर्ष के लिये HDFC बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।