CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

06 नवंबर, 2023

    «    »
 06-Nov-2023

    No Tags Found!

पहले भारतीय राजनयिक, सुरेंद्र अधाना को 2024-26 अवधि के लिये संयुक्त राष्ट्र में प्रशासनिक और बजटीय प्रश्नों पर सलाहकार समिति  हेतु फिर से चुना गया है।

  • वरिष्ठ भारतीय राजनयिक सुरेंद्र अधाना को 2024-26 अवधि के लिये संयुक्त राष्ट्र में प्रशासनिक और बजटीय प्रश्नों पर सलाहकार समिति (ACABQ) के लिए फिर से चुना गया है।

प्रशासनिक और बजटीय प्रश्नों पर सलाहकार समिति (ACABQ)

  • ACABQ संगठन के बजट, प्रशासनिक नीतियों और वित्तीय मामलों की समीक्षा एवं सिफारिशें करके संयुक्त राष्ट्र के भीतर एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • ACABQ में महासभा द्वारा चुने गए 21 सदस्य होते हैं, जिन्हें उनकी विशेषज्ञता के लिये चुना जाता है।
  • सभी सदस्य व्यक्तिगत क्षमता से कार्य करते हैं न कि सदस्य देशों के प्रतिनिधि के रूप में। 
  • समिति को तीन वर्ष के कार्यकाल के लिये चुना जाता है और व्यापक भौगोलिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिये इसे सावधानीपूर्वक संरचित किया जाता है।

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई से जहाज़ कोस्टा सेरेना की पहली यात्रा को हरी झंडी दिखाई

  • केंद्रीय बंदरगाह, जहाज़रानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई से भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रूज़ जहाज़ कोस्टा सेरेना की पहली यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
  •  कोस्टा क्रूज़ का शुभारंभ 'भारत में घरेलू नौकायन का एक महत्त्वपूर्ण अवसर है जो समुद्री यात्रा और पर्यटन में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "देखो अपना देश" के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। 

भारत और इटली ने आवाजाही तथा प्रवासन साझेदारी समझौते पर किये हस्ताक्षर

  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इटली में अपने समकक्ष एंटोनियो ताजानी के साथ एक व्यापक व सार्थक बैठक की जिसके बाद दोनों देशों ने श्रमिकों, छात्रों तथा पेशेवरों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिये आवाजाही व प्रवासन साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किये।

भारत में NBA और भारतीय परिधान ब्रांड भाने की साझेदारी

  • नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) ने NBAStore.in का प्रबंधन करने के लिये भारतीय परिधान ब्रांड भाने प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक बहुवर्षीय साझेदारी की है।
  • यह ऑनलाइन स्टोर भारत में आधिकारिक NBA माल की बढ़ती मांग को पूरा करता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्रीलंका के त्रिंकोमाली में NBI की शाखा खोली

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने त्रिंकोमाली में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक नई शाखा का शुभारंभ किया।
  • वह आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते (ETCA) के 12वें दौर के हिस्से के रूप में श्रीलंका के अपने समकक्षों के साथ चर्चा में शामिल हुईं।

विश्व सुनामी जागरूकता दिवस 2023

  • विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World Tsunami Awareness Day) प्रत्येक वर्ष 5 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिवस इस उद्देश्य से मनाया जाता है कि भविष्य में आने वाली आपदाओं को लेकर हम तैयारी कर सकें ताकि ज्यादा से ज्यादा जानें बचाई जा सकें। यह दिवस सुनामी के बारे में जागरूकता के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने के लिये मनाया जाता है।

सुनामी 

  • सुनामी अत्यधिक विनाशकारी प्राकृतिक आपदाएँ है जो अक्सर भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, भूस्खलन और यहाँ तक कि समुद्र के भीतर अचानक होने वाली तेज़ हलचल से उत्पन्न होती हैं।