CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

08 अप्रैल, 2024

    «    »
 08-Apr-2024

    No Tags Found!

मीनेश शाह को NCDFI के अध्यक्ष के रूप में चुना गया

  • राष्ट्रीय स्तर की शीर्ष डेयरी सहकारी संस्था नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCDFI) ने अपना नया निदेशक मंडल चुना है।
  • आयोजित चुनावों में डॉ. मीनेश शाह को संगठन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
  • 7 दिसंबर, 1970 को स्थापित NCDFI सर्वोच्च राष्ट्रीय स्तर की डेयरी सहकारी संस्था के रूप में कार्य करती है।
  • बहु राज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन) अधिनियम, 2023 द्वारा शासित, NCDFI के 20 नियमित सदस्य, 14 सहयोगी सदस्य और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) इसके सम्मानित संस्थागत सदस्य हैं।

राष्ट्रीय हस्तनिर्मित दिवस 2024

  • राष्ट्रीय हस्तनिर्मित दिवस एक वार्षिक उत्सव है जो अप्रैल के पहले शनिवार को मनाया जाता है।
  • इस वर्ष यह उत्सव 6 अप्रैल, 2024 को मनाया गया है।
  • यह विशेष दिन हस्तनिर्मित कृतियों के पीछे के प्रतिभाशाली कारीगरों को सम्मान देने, महत्त्व देने और उन्हें स्वीकार करने के लिये समर्पित है।
  • राष्ट्रीय हस्तनिर्मित दिवस 2024 की थीम 'हस्तनिर्मित उत्पादों का समर्थन' करना है।

दूरसंचार सचिव ने वस्तुतः "100 5G लैब्स के लिये प्रायोगिक लाइसेंस मॉड्यूल" में से एक लॉन्च किया

  • भारत में शैक्षणिक संस्थानों में 100 5-G प्रयोगशालाओं के लिये प्रक्रियाओं को सुचारु बनाने हेतु दूरसंचार सचिव, डॉ. नीरज मित्तल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में 5-जी कार्यशाला के दौरान वर्चुअल माध्यम से "100 5-G प्रयोगशाला के लिये प्रायोगिक लाइसेंस मॉड्यूल" में से एक प्रयोगशाला का शुभारंभ किया।
  • इस पहल का उद्देश्य इन संस्थानों के लिये प्रायोगिक लाइसेंस आवश्यकताओं को सरल बनाना, सुचारु संचालन की सुविधा प्रदान करना और 5-G क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहन प्रदान करना है।
  • दूरसंचार विभाग (DoT) ने देश भर के शैक्षणिक संस्थानों को '100 5-G यूज़ केस लैब्स' दिये है।
  • इस पहल के पीछे प्राथमिक उद्देश्य विद्यार्थियों और स्टार्ट-अप समुदायों के बीच 5-G प्रौद्योगिकियों में दक्षता एवं जुड़ाव को बढ़ावा देना है।

15वाँ CIDC विश्वकर्मा पुरस्कार 2024

  • SJVN लिमिटेड को निर्माण उद्योग विकास परिषद द्वारा आयोजित 15वें CIDC विश्वकर्मा पुरस्कार 2024 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
  • इस कंपनी को 'CIDC पार्टनर्स इन प्रोग्रेस ट्रॉफी' के साथ 'सामाजिक विकास और प्रभाव बनाने के लिये उपलब्धि पुरस्कार' प्राप्त हुआ।