09 अगस्त, 2023

करेंट अफेयर्स


    No Tags Found!
 09-Aug-2023

भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं वर्षगाँठ

  • भारत छोड़ो आंदोलन ने ब्रिटिश शासन से मुक्ति के लिये भारत के संघर्ष में एक अहम भूमिका निभाई थी।
  • वर्ष 2023 इस महत्त्वपूर्ण आंदोलन की 81वीं वर्षगाँठ है जिसने भारत के इतिहास की दिशा बदल दी।
  • भारत में प्रत्येक वर्ष 8 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस (August Kranti Diwas) के रूप में मनाया जाता है, जिसमें शासन के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी जाती है। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दी गई शिक्षाओं को याद किया जाता है।
  • अगस्त 1942 में महात्मा गांधी के तत्काल स्वतंत्रता के आह्वान के साथ आंदोलन मुंबई के गोवालिया टैंक में शुरू किया गया था, जिसे बाद में ऐतिहासिक अवसर के साथ जुड़े होने के कारण अगस्त क्रांति मैदान के रूप में जाना जाने लगा।

वैभव तनेजा टेस्ला के नए CFO बने

  • टेस्ला (Tesla) ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा को अपना नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है। वैभव तनेजा टेस्ला के पिछले CFO जैकरी किर्खोर्न के पद को संभालेंगे।
  • तनेजा, जो वर्तमान में टेस्ला में मुख्य लेखा अधिकारी के पद पर हैं, अब CFO की भूमिका भी संभालेंगे।
  • किर्खोर्न, जिन्होंने पिछले चार वर्षों से टेस्ला के वित्त प्रमुख के रूप में कार्य किया था, ने अपने पद से हटने का निर्णय लिया है।

विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2023

  • प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को दुनिया की स्वदेशी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने के लिये संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा विश्व में स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
  • यह उत्सव, जिसे ‘विश्व आदिवासी दिवस’ भी कहा जाता है, पर्यावरण के संरक्षण सहित वैश्विक चिंताओं से निपटने की दिशा में स्वदेशी आबादी की उपलब्धियों और मूल्यवान योगदान पर प्रकाश डालता है।

केंद्रीय पंजीयक (CRCS) कार्यालय का डिजिटल पोर्टल

  • केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पुणे, महाराष्ट्र में सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (CRCS) कार्यालय हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया है।
  • यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "सहकार से समृद्धि" के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो सहकारी समितियों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है।
  • CRCS कार्यालय को 2002 के बहु-राज्य सहकारी सोसायटी (CRCS) अधिनियम के कार्यान्वयन की देखरेख की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
  • नया लॉन्च किया गया पोर्टल पूरे भारत में 1550 से अधिक MULTI-STATE CO-OPERATIVE SOCIETIES (MSCS) के संचालन को सुव्यवस्थित करेगा और नए पंजीकरण की सुविधा हेतु एक डिजिटल वातावरण को बढ़ावा देगा।
  • पोर्टल का प्राथमिक उद्देश्य सहकारी क्षेत्र के भीतर व्यापार संचालन में आसानी को बढ़ाना है।

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया नया G.O.L.D. प्लान

  • इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने अपने पॉलिसीधारकों को बेहतर वित्तीय सुरक्षा एवं स्थिर आय प्रदान करने के उद्देश्य से एक नई और अद्वितीय इंश्योरेंस प्रोडक्ट ‘’गारंटी ऑफ लाइफ ड्रीम्स (G.O.L.D.) प्लान’’ लॉन्च किया है।
  • यह नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंश्योरेंस प्लान पॉलिसीधारकों को नियमित, दीर्घकालिक आय प्रदान करने के लिये डिज़ाइन किया गया है ताकि उनके भविष्य को समृद्ध तथा चिंतामुक्त बनाया जा सके।