Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

10 अप्रैल, 2024

    «    »
 10-Apr-2024

    No Tags Found!

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन अवलोकन उपग्रह लॉन्च किया

  • टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने भारत का पहला निजी क्षेत्र निर्मित सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन पृथ्वी अवलोकन उपग्रह लॉन्च किया है।
  • TSAT-1A नामक उपग्रह TASL और सैटेलॉजिक का सहयोग है।
  • इसे फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेस X फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया था।

मनोज पांडा को नए वित्त आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया

  • केंद्र ने मनोज पांडा को वित्त आयोग का सदस्य नियुक्त किया है।
  • वह आर्थिक विकास संस्थान के पूर्व निदेशक हैं।

अक्षय भाटिया ने वैलेरो टेक्सास ओपन जीता

  • भारतीय-अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया ने वैलेरो टेक्सास ओपन जीता।
  • यह उनकी दूसरी PGA टूर जीत थी, जबकि पहली बाराकुडा चैंपियनशिप 2023 थी।
  • वह वर्ष 2006 में एरिक एक्सले के बाद वैलेरो टेक्सास ओपन जीतने वाले पहले बाएँ हाथ के खिलाड़ी भी बने।

भारतीय सेना को रूस से पोर्टेबल Igla-S एयर डिफेंस सिस्टम मिला

  • भारतीय सेना को 100 मिसाइलों के साथ 24 रूस निर्मित Igla-S मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) का पहला बैच प्राप्त हुआ है।
  • भारतीय सेना की बहुत कम दूरी की वायु रक्षा (VSHORAD) क्षमताओं को बढ़ाने के लिये इस प्रणाली की खरीद की जा रही है।
  • यह एक हाथ से पकड़ी जाने वाली रक्षा प्रणाली है जिसे एक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा सकता है।

एयर इंडिया ने जयराज शनमुगम को ग्लोबल एयरपोर्ट ऑपरेशंस प्रमुख नियुक्त किया

  • एयर इंडिया ने जयराज शनमुगम को ग्लोबल एयरपोर्ट ऑपरेशंस का प्रमुख नियुक्त किया।
  • इससे पहले, वह बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के मुख्य परिचालन अधिकारी थे।