करेंट अफेयर्स
Home / करेंट अफेयर्स
करेंट अफेयर्स
10 मई, 2024
« »10-May-2024
युज़वेंद्र चहल 350 T20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बने
- राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल T20 क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए।
- इससे पहले वह 200 IPL विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ भी बने थे।
IRDAI ने HDFC लाइफ के अध्यक्ष के रूप में केकी मिस्त्री की नियुक्ति को मंज़ूरी दी
- बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने HDFC लाइफ के अध्यक्ष के रूप में केकी मिस्त्री की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी।
- उन्होंने पहले, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) लिमिटेड के उपाध्यक्ष और CEO के रूप में कार्य किया।
सेतु ने सेसम लॉन्च किया
- सेतु ने भारत का पहला लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) सेसम लॉन्च किया।
- इसे स्वदेशी AI अनुसंधान फर्म सर्वम AI के सहयोग से विकसित किया गया है।
- इसे विशेष रूप से बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (BFSI) क्षेत्रों के लिये डिज़ाइन किया गया है।
ICG ने जिंदल स्टील के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
- भारतीय तट रक्षक (ICG) और जिंदल स्टील एंड पावर (JSP) ने जहाज़ निर्माण में स्थानीय सामग्री को बढ़ाने के लिये स्वदेशी समुद्री ग्रेड स्टील की आपूर्ति हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये।
- समझौता ज्ञापन जटिल सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के महत्त्व को रेखांकित करता है और एजेंसियों व निजी क्षेत्र के बीच सहयोग की आवश्यकता पर ज़ोर देता है।