10 अक्तूबर, 2023

करेंट अफेयर्स


    No Tags Found!
 10-Oct-2023

विश्व डाक दिवस, 2023

  • प्रत्येक वर्ष 9 अक्तूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है।
  • यह दिन समुदायों को जोड़ने में डाकघरों द्वारा किये गए महत्त्वपूर्ण योगदान की याद दिलाता है।
  • वर्ष 1969 में टोक्यो में यूनिवर्सल पोस्टल कॉन्ग्रेस ने वर्ष 1874 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) की स्थापना के उपलक्ष्य में इस आयोजन की आधिकारिक घोषणा की थी।
  • विश्व डाक दिवस 2023 का विषय है "एक साथ विश्वास के लिये: एक सुरक्षित और जुड़े भविष्य के लिये सहयोग (Together for trust Collaborating for a safe and connected future) घोषित किया है। इस साल के विश्व डाक दिवस का मुख्य विषय डिजिटल इकनॉमी के लक्ष्यों को पूरा करने में डाकघरों की भूमिका को उज़ागर करता है।

डेविड वार्नर वनडे विश्व कप में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

  •  विश्व कप 2023 का पाँचवाँ मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने भारतीय महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
  • भारत के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए वॉर्नर ने 52 गेंद पर छह चौके की मदद से 41 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ डेविड वार्नर वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज़ 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वार्नर ने सचिन तेंदुलकर और ए.बी. डिविलियर्स के 20 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और 19 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।

भारत-फ्राँस द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास 'वरुण' 2023 का 21वाँ संस्करण

  • भारतीय और फ्राँस की नौसेना के द्विपक्षीय अभ्यास के 21वें संस्करण का दूसरा चरण, वरुण (वरुण -23) अरब सागर में आयोजित किया गया। 
  • अभ्यास में दोनों पक्षों के गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट, टैंकर, समुद्री गश्ती विमान और संयुक्त हेलीकॉप्टरों ने भाग लिया। तीन दिवसीय अभ्यास में संयुक्त संचालन, पुनर्गठन एवं विभिन्न सामरिक युद्धाभ्यास शामिल थे। 
  • दोनों नौसेनाओं की इकाइयों ने अपनी युद्ध क्षमताओं में सुधार करने, आपसी अंतरसंचालनीयता बढ़ाने और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं स्थिरता को बढ़ावा देने की अपनी क्षमता प्रदर्शित करने की मांग की। 
  • 'वरुण-2023' का पहला चरण 16 से 20 जनवरी तक भारत के पश्चिमी तट पर आयोजित किया गया था।

कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में दीपक गुप्ता 

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में दीपक गुप्ता की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है।
  • प्रारंभ में, नियुक्ति चार महीने की अवधि के लिये थी, लेकिन अब इसे घटाकर दो महीने कर दिया गया है।
  • बैंक के संस्थापक उदय कोटक के अचानक इस्तीफे के कारण दीपक गुप्ता की नियुक्ति आवश्यक हो गई थी, जो 1 सितंबर से दो महीने के लिये प्रभावी है।

भारत और सऊदी अरब ने ग्रीन हाइड्रोजन के लिये समझौता किया

  • भारत और सऊदी अरब ने एक सुरक्षित हरित हाइड्रोजन आपूर्ति शृंखला स्थापित करने और पावर ग्रिड इंटरकनेक्शन पर सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये।
  • इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर MENA जलवायु सप्ताह 2023 के दौरान रियाद में हुए, जिसमें केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, आर.के. सिंह, भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और सऊदी ऊर्जा मंत्री, अब्दुलअज़ीज़ बिन सलमान अल-सऊद, सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

भारतीय वायु सेना ने अपनी 91वीं वर्षगांठ पर नए ध्वज का अनावरण किया

  • भारतीय वायु सेना (IAF) ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बमरौली वायु सेना स्टेशन पर अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाई।
  • इस अवसर का मुख्य आकर्षण एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी द्वारा नए वायुसेना ध्वज का अनावरण था।
  • इस वर्ष वायुसेना दिवस पर परेड का नेतृत्व, पहली बार, किसी महिला अधिकारी अर्थात ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी ने किया। पहली बार, महिला सैन्य कर्मियों की टुकड़ी परेड में शामिल हुई जिनमें अग्निवीर वायु महिलाएं भी शामिल रहीं। स्काई पैरा जंपर्स ने शानदार स्टंट से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।