CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 12-May-2025

जन सुरक्षा योजना के 10 वर्ष

विविध

चर्चा में क्यों?  

जन सुरक्षा योजनाएँ - पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), पीएम सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना ने लाखों भारतीयों को महत्त्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करते हुए 10 वर्ष पूरे कर लिये हैं।   

जन सुरक्षा योजना का मुख्य विवरण:  

  1. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 
    • उद्देश्य: किसी भी कारण से मृत्यु होने पर जीवन बीमा कवर प्रदान करना, पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में लाभार्थी के परिवार को 2 लाख रुपए की सहायता प्रदान करना।  
    • पात्रता: 18-50 वर्ष की आयु वाले व्यक्तिगत बैंक/डाकघर खाताधारकों के लिये उपलब्ध।  
    • प्रीमियम: 436 रुपए वार्षिक (लगभग 1.19 रुपए प्रतिदिन)।  
  2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 
    • उद्देश्य: दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता कवर प्रदान करना। दुर्घटना मृत्यु के लिये 2 लाख रुपए और आंशिक विकलांगता के लिये 1 लाख रुपए प्रदान करता है।  
    • पात्रता: 18-70 वर्ष की आयु के बैंक/डाकघर खाताधारकों के लिये उपलब्ध।  
    • प्रीमियम: 20 रुपए वार्षिक (2 रुपए प्रति माह से कम)।  
  3. अटल पेंशन योजना (APY) 
    • उद्देश्य: ऐसे व्यक्तियों को पेंशन प्रदान करना, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र से, जिनकी औपचारिक पेंशन योजनाओं तक पहुँच नहीं है। 60 वर्ष की आयु होने पर धारकों को 1,000 रुपए से 5,000 रुपए तक की गारंटीकृत मासिक पेंशन मिलती है।  
    • पात्रता: 18-40 वर्ष के गैर-करदाताओं के लिये, जिनके पास कोई औपचारिक पेंशन योजना नहीं है।  
    • प्रीमियम एवं अंशदान: वांछित पेंशन राशि के आधार पर लचीला अंशदान।