Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

11 जनवरी, 2024

    «    »
 11-Jan-2024

    No Tags Found!

राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस 2024

  • राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस प्रतिवर्ष 11 जनवरी को मनाया जाता है।
  • यह एक अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है कि पूरे विश्व में प्रत्येक व्यक्ति को एक पूर्ण जीवन, कल्याण और भय से मुक्त जीवन का अधिकार होना चाहिये।
  • इस दिन का उद्देश्य मानव तस्करी पीड़ितों की दुर्दशा के विषय में जागरूकता बढ़ाना और उनके अधिकारों को बढ़ावा देना तथा उनकी रक्षा करना है।

प्रधानमंत्री मोदी नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे

  • 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करने वाले हैं।
  • प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस का उत्सव स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों और दर्शन को श्रद्धांजलि देता है।
  • इस वर्ष युवा मामले विभाग विभिन्न सरकारी विभागों के साथ साझेदारी में क्षेत्रीय संगठनों के माध्यम से ज़िलों में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह की निगरानी करेंगे।
  • इसके अतिरिक्त देश भर के प्रमुख शहरों और 750 ज़िला मुख्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता पहल होने वाली है।

भारतीय नौसेना को दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन मिला

  • हाल ही में भारतीय नौसेना ने अपना पहला स्वदेशी मीडियम-एल्टिट्यूड लॉन्ग-एंड्यूरेंस (MALE) ड्रोन खरीदा है, जिसे दृष्टि 10 स्टारलाइनर अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) के रूप में जाना जाता है।
  • यह खुफिया, निगरानी और जासूसी के लिये नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने में प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है।
  • अदानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और इज़रायल डिफेंस फर्म एल्बिट सिस्टम्स के बीच सहयोग से तैयार किया गया यह ड्रोन बहुमुखी प्रतिभा तथा अत्याधुनिक सुविधाओं का दावा करता है।

मालदीव और चीन ने विविध क्षेत्रों में सहयोग के लिये 20 समझौतों पर हस्ताक्षर किये

हाल ही में चीन और मालदीव के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एवं मोहम्मद मुइज्ज़ू ने वार्ता संपन्न की, जिसमें सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में 20 महत्त्वपूर्ण समझौतों को अंतिम रूप दिया गया।

  • नेताओं ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों को बढ़ाने के लिये आपसी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक सहकारी साझेदारी तक बढ़ाने की घोषणा की।
  • हस्ताक्षरित समझौतों में पर्यटन सहयोग, आपदा जोखिम में कमी, नीली अर्थव्यवस्था और डिजिटल अर्थव्यवस्था में निवेश को मज़बूत करना शामिल है।
  • चीन, मालदीव को अनुदान सहायता भी देगा, लेकिन राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
  • समझौतों में बेल्ट एंड रोड पहल पर सहयोग योजना के निर्माण में संयुक्त रूप से तेज़ी लाना भी शामिल है।

घुड़सवारी खेल के लिये पहली भारतीय महिला अर्जुन पुरस्कार विजेता

  • अत्यधिक कुशल घुड़सवारी एथलीट दिव्यकृति सिंह को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाली वह राजस्थान की पहली महिला हैं।
  • यह विशिष्ट पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें प्रदान किया।

DPIIT ने स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक 2024 का आयोजन किया

  • वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) 10 जनवरी, 2024 से 18 जनवरी, 2024 तक स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक 2024 का आयोजन कर रहा है।
  • यह देश के स्टार्टअप्स, उद्यमियों, निवेशकों, नीति निर्माताओं और विभिन्न हितधारकों को एकजुट करने का एक प्रयास था।
  • 16 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस उत्सव के हिस्से के रूप में DPIIT राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2023 और राज्यों के स्टार्टअप रैंकिंग फ्रेमवर्क के चौथे संस्करण के परिणाम घोषणा एवं सम्मान समारोह की मेज़बानी कर रहा है।