CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

11 मई, 2024

    «    »
 11-May-2024

    No Tags Found!

भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा जनरेटर बना

  • वैश्विक ऊर्जा थिंक टैंक, एम्बर (Ember) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत वर्ष 2023 में जापान को पीछे छोड़कर विश्व का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा जनरेटर बन गया।
  • भारत वर्ष 2015 में नौवें स्थान पर रहा और उसने अपनी सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता में काफी विस्तार किया है।
  • रिपोर्ट बताती है कि सौर ऊर्जा में इसकी हिस्सेदारी वर्ष 2015 में 0.5 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष 2023 में 5.8 प्रतिशत हो गई।

L&T आर. शंकर रमन को अध्यक्ष नियुक्त किया

  • लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने आर. आर. शंकर रमन को अध्यक्ष पद पर पदोन्नत किया।
  • वर्तमान में वह L&T के पूर्णकालिक निदेशक सह CFO हैं और कंपनी में अपनी मौजूदा भूमिका निभाते रहेंगे।

IREDA ने GIFT सिटी में सहायक कंपनी की स्थापना की

  • भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने GIFT सिटी, गुजरात में स्थित अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी शामिल की है।
  • सहायक कंपनी का लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों से प्रतिस्पर्द्धी फंडिंग हासिल करके और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देकर IREDA की वैश्विक पहुँच का विस्तार करना है।

वाइस एडमिरल संजय भल्ला को भारतीय नौसेना के चीफ ऑफ पर्सनल के रूप में नियुक्त किया

  • वाइस एडमिरल संजय भल्ला, AVSM, NM ने भारतीय नौसेना के चीफ ऑफ पर्सनल के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • उन्होंने समुद्र और तट दोनों पर कई विशेषज्ञ, कर्मचारी तथा परिचालन नियुक्तियाँ की हैं।