Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

12 फरवरी, 2024

    «    »
 12-Feb-2024

    No Tags Found!

विश्व दलहन दिवस 2024

  • विश्व दलहन दिवस प्रतिवर्ष 10 फरवरी को मनाया जाता है।
  • यह दिन खाद्य सुरक्षा, पोषण और सतत् कृषि के लिये दालों के महत्त्व को चिह्नित करता है।
  • वर्ष 2024 दिन का विषय है दालें: पौष्टिक मिट्टी और लोग।

PTM ई-कॉमर्स का पै (Pai) प्लेटफॉर्म के रूप में रीब्रांड

  • ई-कॉमर्स ने अपना नाम बदलकर Pai प्लेटफॉर्म कर लिया तथा बिट्सिला का अधिग्रहण कर लिया।
  • बिट्सिला फुल स्टैक ओमनीचैनल और हाइपरलोकल कॉमर्स क्षमता वाला एक ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) विक्रेता प्लेटफॉर्म है।

नीमा सरीखानी ने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड जीता

  • नीमा सरीखानी ने लंदन में नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम द्वारा वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड जीता।
  • यह पुरस्कार आइस बेड नामक एक छोटे से हिमखंड पर सोते हुए ध्रुवीय भालू की छवि के लिये प्रदान किया जाता है।

11वाँ विश्व सरकार शिखर सम्मेलन

  • 11वाँ विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 दुबई में आयोजित होने वाला है।
  • शिखर सम्मेलन की थीम ‘भविष्य की सरकारों को आकार देना’ है।
  • भारत, तुर्किये और कतर को वर्ष 2024 विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में सम्मानित अतिथि घोषित किया गया है।
  • इस शिखर सम्मेलन का लक्ष्य पूरे विश्व में 25 से अधिक सरकार और राज्य प्रमुखों के बीच चर्चा को सुविधाजनक बनाना है।

"रोड टू पेरिस 2024: चैंपियनिंग क्लीन स्पोर्ट्स एंड यूनाइटिंग फॉर एंटी-डोपिंग" सम्मेलन

  • राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने नई दिल्ली में "रोड टू पेरिस 2024: चैंपियनिंग क्लीन स्पोर्ट्स एंड यूनाइटिंग फॉर एंटी-डोपिंग" सम्मेलन का आयोजन किया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय खिलाड़ियों को प्रतिबंधित पदार्थों के उपयोग से होने वाले नुकसान के विषय में शिक्षित करना है।
  • NADA ने "द पेरिस पिनेकल: NADA की गाइड टू एथिकल स्पोर्टिंग" का अनावरण किया, जो पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी करने वाले एथलीटों को विस्‍तृत दिशानिर्देश देने वाला एक सर्वोत्‍तम स्रोत है।