Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

13 अप्रैल, 2024

    «    »
 13-Apr-2024

    No Tags Found!

एचडीएफसी बैंक लक्षद्वीप में शाखा खोलने वाला पहला निजी बैंक बन गया

  • एचडीएफसी बैंक ने कावारत्ती द्वीप में एक शाखा का उद्घाटन किया और लक्षद्वीप में शाखा खोलने वाला पहला निजी बैंक बन गया।
  • इस शाखा का उद्देश्य व्यक्तिगत बैंकिंग और डिजिटल बैंकिंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए सेवाओं की एक विस्तृत शृंखला की पेशकश करके केंद्र शासित प्रदेश में बैंकिंग बुनियादी ढाँचे को उन्नत करना है, जिसमें खुदरा विक्रेताओं के लिये क्यू-आर आधारित लेन-देन सहित अनुकूलित डिजिटल समाधान भी शामिल हैं।

मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2024

  • मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रतिवर्ष 12 अप्रैल को मनाया जाता है।
  • यह सतत् विकास लक्ष्यों को पूरा करने में अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका की पुष्टि करने के साथ-साथ राज्यों तथा लोगों की भलाई एवं सुधार में योगदान देने के लिये मनाया जाता है।
  • वर्ष 2024 की थीम है ‘वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना’।

KABIL और CSIR-IMMT ने महत्त्वपूर्ण खनिजों हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

  • खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-खनिज एवं सामग्री प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIR-IMMT) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।
  • इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिये तकनीकी और ज्ञान सहयोग को बढ़ावा देना है तथा इस पर भुवनेश्वर में NALCO कॉर्पोरेट कार्यालय में हस्ताक्षर किये गए।

भारतीय सेना ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल प्रशिक्षण अभ्यास का आयोजन किया

  • भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने सिक्किम में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों का प्रशिक्षण अभ्यास किया।
  • प्रशिक्षण 17,000 फीट की अत्यधिक ऊँचाई वाले क्षेत्र में आयोजित किया गया था।
  • मैकेनाइज़्ड इन्फैंट्री इकाइयों की मिसाइल फायरिंग टुकड़ियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
  • ATGM प्रणाली का प्रदर्शन "एक मिसाइल एक टैंक" के उद्देश्य की पुष्टि करता है।