13 फरवरी, 2024

करेंट अफेयर्स


    No Tags Found!
 13-Feb-2024

UPI और RuPay कार्ड श्रीलंका और मॉरीशस में लॉन्च किया गया

  • यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और RuPay कार्ड सेवाएँ श्रीलंका एवं मॉरीशस में लॉन्च की गईं।
  • UPI और RuPay सेवाएँ इन देशों की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों तथा भारत की यात्रा करने वाले मॉरीशस नागरिकों के लिये निर्बाध डिजिटल लेन-देन की सुविधा प्रदान करेंगी।
  • ये कदम वित्तीय समावेशन को बढ़ाने और सीमा पार डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने हेतु भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।

विज्ञान में महिलाओं और बालिकाओं का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2024

  • प्रतिवर्ष 11 फरवरी को विज्ञान में महिलाओं और बालिकाओं का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
  • इस दिन का उद्देश्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) क्षेत्रों में महिलाओं की पूर्ण तथा समान पहुँच एवं भागीदारी को बढ़ावा देना है।
  • विज्ञान में महिलाओं और बालिकाओं का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2024 का विषय है -विज्ञान नेतृत्व में महिलाएँ और बालिकाएँ, स्थिरता के लिये एक नया युग एवं उपविषय है विज्ञान के बारे में सोचें...शांति के बारे में सोचें।

IREDA और IIT भुवनेश्वर ने स्वच्छ ऊर्जा नवाचार हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

  • भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये।
  • MoU का उद्देश्य नवाचार और अनुसंधान पहल, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण तथा स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र के पोषण में सहयोगात्मक प्रयासों का समर्थन करना है।

अमित पंघाल और सचिन सिवाच ने स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते

  • विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता अमित पंघाल और सचिन सिवाच ने बुल्गारिया में 75वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में मुक्केबाज़ी में व्यक्तिगत रूप से स्वर्ण पदक जीता।
  • विश्व चैंपियनशिप, 2019 के रजत पदक विजेता पंघाल (51 किग्रा.) ने पुरुषों के फ्लाईवेट फाइनल में कज़ाखस्तान के संझार ताशकेनबे पर 5-0 से शानदार जीत दर्ज की।
  • सचिन (57 किग्रा.) ने उज़्बेकिस्तान के शेखजोद मुज़ाफारोव को 5-0 से हराया।

सिंधु गणपति को पहली ट्रांसवुमन ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक के रूप में नियुक्त 

  • सिंधु गणपति को दक्षिणी रेलवे की पहली ट्रांसवुमन ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक (TTE) के रूप में नियुक्त किया गया था।