CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 13-May-2024

13 मई, 2024

करेंट अफेयर्स

    अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2024

    • अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस प्रतिवर्ष 12 मई को मनाया जाता है।
    • यह दिवस फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती का प्रतीक है जिन्होंने आधुनिक नर्सिंग की नींव रखी थी।
    • यह दिवस पूरे विश्व में नर्सों के निस्वार्थ समर्पण और महत्त्वपूर्ण योगदान के लिये एक श्रद्धांजलि के रूप में कार्य करता है।
    • अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2024 की थीम है- ‘हमारी नर्सें, हमारा भविष्य, देखभाल की आर्थिक शक्ति’ (Our Nurses, Our Future, The economic power of care)।

    इदाशिशा नोंगरांग मेघालय की पहली महिला DGP बनीं

    • इदाशिशा नोंगरांग पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला बनीं।
    • वह खासी जनजाति से हैं और वर्तमान में मेघालय नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

    विवेक बिपिंडदा कोल्हे को IFFCO के निदेशक के रूप में चुना गया

    • भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (IFFCO) ने विवेक बिपिंडदा कोल्हे को कंपनी के निदेशक के रूप में चुना।
    • सहकार महर्षि शंकरराव कोल्हे सहकारी चीनी फैक्ट्री के अध्यक्ष हैं।

    IRDAI ने हिंदुजा समूह को मंज़ूरी दी

    • हिंदुजा समूह की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (IIHL) को रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के लिये भारतीय नियामक और विकास प्राधिकरण की मंज़ूरी मिल गई।
    • अधिग्रहण में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस और निप्पॉन लाइफ के साथ 51:49 संयुक्त उद्यम, रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस का अधिग्रहण शामिल होगा।