CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

13 नवंबर, 2023

    «    »
 13-Nov-2023

    No Tags Found!

 राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2023

  • भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) के रूप में मनाया जाता है। 
  • उन्होंने सार्वभौमिक प्राथमिक शिक्षा, लड़कियों की शिक्षा और 14 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिये नि: शुल्क अनिवार्य शिक्षा के कार्यान्वयन का पूर्ण रूप से समर्थन किया।
  • उन्होंने भारत में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institutes of Technology- IITs) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission- UGC) जैसे प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की थीम है - “Embracing Innovation” यानी “नवाचार को अपनाना”।
  • यह थीम शिक्षा में नवाचार को शामिल करने के महत्त्व और रचनात्मक एवं प्रगतिशील शिक्षण विधियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

बोंगोसागर-23 का चौथा संस्करण

  • भारतीय नौसेना और बांग्लादेश नौसेना के बीच विशाखापत्तनम में द्विपक्षीय अभ्यास का चौथा संस्करण बोंगोसागर-23 तथा दोनों देशों की नौसेनाओं द्वारा समन्वित गश्ती (CORPAT) का 5वाँ संस्करण आयोजित किया गया।
  • इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के जहाज़ कुठार, किल्टान और समुद्री गश्ती विमान (MPA) डोर्नियर ने भाग लिया।
  • CORPAT-23 में दोनों नौसेनाओं के बीच पहला मानवीय सहायता और आपदा राहत (Humanitarian Assistance and Disaster Relief - HADR) अभ्यास भी हुआ, जिसमें समुद्र में खोज एवं बचाव परिदृश्य का अभ्यास किया गया था।

ICC ने निलंबित की श्रीलंका की सदस्यता  

  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council- ICC) ने अपनी स्वायत्तता के व्यापक उल्लंघन और सरकार के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता निलंबित कर दी है।
  • यह निर्णय ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 में राष्ट्रीय टीम के असंतोषजनक प्रदर्शन के प्रत्युत्तर में श्रीलंकाई सरकार द्वारा क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त करने के बाद लिया गया है।

REC और रेलटेल (RailTel) के बीच समझौता ज्ञापन

  • REC (ग्रामीण विद्युतीकरण निगम) और रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये है, जिसमें दूरसंचार, डेटा सेंटर, रेलवे तथा मेट्रो सिस्टम व कवच ट्रेन टकराव रोकथाम प्रणाली सहित कई अवसंरचनात्मक परियोजनाओं के लिये 30,000 करोड़ रुपए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। 
  • MoU हाई-स्पीड रेल, मेट्रो, IT नेटवर्क और रेलवे नेटवर्क के उन्नयन पर विशेष ज़ोर देने के साथ अंतर्राष्ट्रीय पहल के लिये वित्तपोषण की संभावना पर भी प्रकाश डालता है।
  • यह दक्षिण पूर्व एशिया और पूर्वी अफ्रीका में अवसंरचनात्मक परियोजनाओं पर रेलटेल के मौजूदा प्रभाव के अनुरूप है।

वेंकट नागेश्वर चलसानी बने AMFI का नए चीफ एग्जीक्यूटिव 

  • प्रमुख उद्योग निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने वेंकट नागेश्वर चलसानी को अपना नया मुख्य कार्यकारी (Chief Executive) नियुक्त किया है।
  • भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व उप-प्रबंध निदेशक, चलसानी म्यूचुअल फंड उद्योग के विकास पहलुओं को आगे बढ़ाने और AMFI 2.0 रणनीति को लागू करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
  • चलसानी ने फिक्स्ड इनकम मनी मार्केट एंड डेरिवेटिव्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FIMMDA) और फॉरेन एक्सचेंज डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FEDAI) के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।