CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

14 मई, 2024

    «    »
 14-May-2024

    No Tags Found!

ICG ने स्वदेशी समुद्री-ग्रेड एल्युमीनियम के निर्माण हेतु Hindalco के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

  • जहाज़ निर्माण क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिये भारतीय तट रक्षक (Indian Coast
  • - ICG) और हिंडाल्को ने स्वदेशी समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये।
  • समझौता ज्ञापन का उद्देश्य जहाज़ों के निर्माण के लिये भारतीय सार्वजनिक और निजी शिपयार्डों को स्वदेशी समुद्री-ग्रेड एल्युमीनियम के उत्पादन एवं आपूर्ति करना है।

थॉमस कुक इंडिया ने TCPay की शुरुआत की

  • ओमनीचैनल फॉरेक्स सेवा कंपनी थॉमस कुक इंडिया ने TCPay लॉन्च किया।
  • यह एक डिजिटल सेवा है जो अंतर्राष्ट्रीय धन हस्तांतरण को सरल बनाती है।

RBI ने आर. लक्ष्मी कंठ राव को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आर. लक्ष्मी कंठ राव को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।
  • इससे पहले, उन्होंने RBI में विनियमन विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया था।

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2024

  • विश्व प्रवासी पक्षी दिवस प्रतिवर्ष 11 मई को मनाया जाता है।
  • इस दिन का उद्देश्य प्रवासी पक्षियों और उनके आवासों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
  • विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2024 की थीम है ‘कीटों की रक्षा करें, पक्षियों की रक्षा करें’ (Protect Insects, Protect Birds)।

ज़ेटा ने भारत में बैंकों के लिये डिजिटल क्रेडिट लॉन्च किया

  • फिनटेक यूनिकॉर्न ज़ेटा ने अपने उद्यम ग्राहकों, मुख्य रूप से बैंकों के लिये एक सेवा के रूप में डिजिटल क्रेडिट उत्पाद लॉन्च किया है।
  • यह उत्पाद UPI योजना पर क्रेडिट लाइनों पर आधारित है जो वित्तीय सेवाओं की लागत को कम करता है और उपयोगकर्त्ताओं को अपने UPI-लिंक्ड खातों के माध्यम से पूर्व-अनुमोदित क्रेडिट तक पहुँचने की अनुमति देता है।