करेंट अफेयर्स
Home / करेंट अफेयर्स
करेंट अफेयर्स
17 अप्रैल, 2024
« »17-Apr-2024
स्पेस इंडिया ने संजना सांघी को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया
- संजना सांघी को स्पेस इंडिया का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
- वह एक युवा बॉलीवुड स्टार और UNDP यूथ चैंपियन हैं।
HPCA स्टेडियम हाइब्रिड पिच तकनीक वाला पहला BCCI स्थल बना
- सुरम्य हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम अत्याधुनिक हाइब्रिड पिच स्थापित करने वाला पहला BCCI-मान्यता प्राप्त स्थल बन गया है।
- नीदरलैंड स्थित SISGrass, SIS पिच्स समूह की कंपनियों का एक हिस्सा है, जिसे पहली बार हाइब्रिड पिच इंस्टॉलेशन के लिये शामिल किया गया है।
BEL ने IIT मंडी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने सेमीकंडक्टर, क्वांटम प्रौद्योगिकियों और ड्रोन में अनुसंधान तथा उत्पाद विकास में सहयोग हेतु IIT मंडी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
- MoU का उद्देश्य 'मेक इन इंडिया' पहल के अनुरूप उत्पादों के स्वदेशीकरण का समर्थन करने के लिये BEL और IIT मंडी की संयुक्त शक्तियों का उपयोग करना है।
IMGC और बैंक ऑफ इंडिया ने बंधक गारंटी-समर्थित गृह ऋण की पेशकश हेतु साझेदारी की
- इंडिया मॉर्टगेज गारंटी कॉर्पोरेशन (IMGC) ने बंधक गारंटी-समर्थित गृह ऋण उत्पादों की पेशकश करने के लिये बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के साथ साझेदारी की है।
- यह सहयोग किफायती आवास क्षेत्र में वेतनभोगी और स्व-रोज़गार व्यक्तियों को लक्षित करता है, जिसका लक्ष्य गृहस्वामी तक पहुँच बढ़ाना है।